Surya Gochar 2025: जब भी कोई बड़ा ग्रह अपनी राशि बदलता है, तो उसका असर सीधे तौर पर हमारी जिंदगी पर देखने को मिलता है। खासकर सूर्य देव का गोचर बहुत अहम माना जाता है, क्योंकि सूर्य आत्मबल, ऊर्जा, सम्मान और करियर का कारक ग्रह है। ज्योतिष के अनुसार 16 दिसंबर को सूर्य वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में प्रवेश करेंगे। सूर्य का यह गोचर 14 जनवरी तक रहेगा, यानी करीब 30 दिनों तक कई राशियों के जीवन में बड़े और सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इस दौरान इन 3 राशियों को लाभ मिल सकता है। तो चलिए जानते हैं सूर्य गोचर की लकी राशियां…
मेष राशि (Aries Zodiac)
मेष राशि के जातकों के लिए सूर्य का यह गोचर बेहद शुभ रहने वाला है। सूर्य आपकी कुंडली के नवम भाव में प्रवेश करेंगे, जिसे भाग्य का स्थान माना जाता है। इस दौरान आपको अपनी मेहनत का पूरा फल मिल सकता है। रुके हुए काम पूरे होंगे और करियर में तरक्की के योग बनेंगे। जो लोग लंबे समय से सफलता का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए यह समय राहत लेकर आएगा। मान-सम्मान में वृद्धि होगी और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी।
धनु राशि (Sagittarius Zodiac)
धनु राशि के जातकों के लिए यह गोचर किसी वरदान से कम नहीं है। सूर्य आपकी ही राशि यानी लग्न भाव में प्रवेश करेंगे। इससे आत्मविश्वास बढ़ेगा और आपकी पर्सनैलिटी में निखार आएगा। प्रोफेशनल लाइफ में नए मौके मिल सकते हैं और आर्थिक स्थिति भी पहले से बेहतर होने के संकेत हैं। जो लोग नौकरी या बिजनेस में बदलाव की सोच रहे हैं, उनके लिए समय अनुकूल है।
कुंभ राशि (Aquarius Zodiac)
कुंभ राशि के जातकों के लिए सूर्य का गोचर लाभ के भाव यानी 11वें स्थान में होगा। इस भाव का संबंध आय, मुनाफे और इच्छाओं की पूर्ति से होता है। ऐसे में इस दौरान धन लाभ के अच्छे योग बन रहे हैं। नए इनकम सोर्स बन सकते हैं और पहले किए गए प्रयासों का अच्छा परिणाम मिलेगा। लंबे समय से जो इच्छाएं अधूरी थीं, उनके पूरे होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें:
धर्म संबंधित अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।
