Sun And Mangal Conjunction 2025: वैदिक ज्योतिष अनुसार मंगल ग्रह को साहस- पराक्रम, भूमि, क्रोध और रक्त का कारक माना जाता है। तो वहीं सूर्य ग्रह को आत्मविश्वास, मान- सम्मान, प्रतिष्ठा, सरकारी नौकरी और पिता का कारक माना जाता है। वहीं सूर्य और मंगल में मित्रता का भाव है। इसलिए जब भी इन दोनों ग्रहों की युति बहुत महत्वपूर्ण होती है। आपको बता दें कि अक्टूबर में सूर्य और मंगल की युति बनने जा रही है। जिससे कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है। साथ ही धन- दौलत में अपार बढ़ोतरी हो सकती है। आइए जानते हैं ये भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं…
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
मंगल और सूर्य की युति कन्या राशि के लोगों को लाभप्रद साबित हो सकता है। क्योंकि यह युति आपकी गोचर कुंडली से दूसरे भाव पर बनने जा रही है। इसलिए इस समय आपको समय- समय पर आक्समिक धनलाभ हो सकता है। वहीं इस दौरान कन्या राशि के लोग अपनी रचनात्मकता और बौद्धिक क्षमता का उपयोग करके नए अवसर प्राप्त कर सकते हैं। वहीं इस दौरान आप अपने करियर और पारिवारिक जीवन से इस दौरान काफी संतुष्ट नजर आएंगे। बात करें आपकी लव लाइफ की तो आपके प्रेम संबंध मधुर होंगे और आपके अपने साथी के साथ अच्छा समय बिताना पसंद करेंगे। साथ ही आपके फंसा हुआ धन मिलेगा। जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।
मकर राशि (Makar Zodiac)
आप लोगों के लिए सूर्य और मंगल का संयोग अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह संयोग आपकी राशि से कर्म भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपको काम- कारोबार में अच्छी तरक्की मिल सकती है। साथ ही बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है। वहीं नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल पर कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है। वहीं युवाओं की लक्ष्य प्राप्ति की राह आसान होगी और समाज में एक नई पहचान मिलेगी। साथ ही इस दौरान कमाई के नए रास्ते खुलने से नौकरी कर रहे जातकों को धन संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं व्यापारियों को नए ऑर्डर मिल सकते हैं, जिससे अच्छा धनलाभ होगा।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
आप लोगों के लिए मंगल और सूर्य का संयोग लाभ और निवेश के लिहाज से शुभ सिद्ध हो सकती है। क्योंकि यह युति आपकी राशि से 11वें भाव पर बनेगी। इसलिए इस दौरान आपकी इनकम में जबरदस्त वृद्धि के योग बनेंगे। साथ ही आय के नए सोर्स बन सकते हैं। आपकी फाइनेंशियल कंडीशन अच्छी हो जाएगी। इंवेस्टमेंट से आपको लाभ होगा। इसके अलावा प्रमोशन मिलने से नौकरीपेशा जातकों का मूड अच्छा रहेगा और वो दिल लगाकर काम करेंगे। वहीं संतान से जुड़ा शुभ समाचार मिल सकता है। साथ ही इस समय व्यापारी वर्ग कोई बड़ी व्यवसायिक डील कर सकते हैं, जिससे भविष्य में लाभ होगा।