Malavya Rajyog: ज्योतिष पंचांग में शुक्र ग्रह को वैभव, धन, ऐश्वर्य, सुख-समृद्धि, वैवाहिक सुख और लग्जरी का कारक माना गया है। वहीं शुक्र की स्वरात्रि तुला और वृष हैं। इसलिए जब भी शुक्र ग्रह इन दोनों राशियों में गोचर करते हैं तब मालव्य राजयोग का निर्माण होता है। आपको बता दें कि इस साल दिवाली बाद शुक्र ग्रह अपनी स्वराशि तुला में गोचर करने जा रहे हैं। जिससे मालव्य राजयोग का निर्माण होने जा रहा है। जिससे कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है। साथ ही धन- दौलत में बढ़ोतरी हो सकती है। आइए जानते हैं ये भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं…
तुला राशि (Tula Zodiac)
आप लोगों के लिए मालव्य राजयोग सकारात्मक सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी गोचर कुंडली के लग्न स्थान पर बनने जा रहा है। इसलिए इस दौरान आपके व्यक्तित्व में निखार होगा। वहीं इस समय विवाहित लोगों का वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा। साथ ही जीवनसाथी की तरक्की इस समय हो सकती है। वहीं अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है। जो लोग नौकरी कर रहे हैं, उन्हें समाज में ऊंचा मुकाम हासिल करने के कई सुनहरे अवसर मिलेंगे।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
मालव्य राजयोग बनने से धनु राशि के लोगों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। क्योंकि यह शुक्र ग्रह आपकी गोचर कुंडली के 11वें भाव पर संचरण करने जा रहे है। इसलिए इस समय आपकी इनकम में जबरदस्त वृद्धि होगी। साथ ही आय़ के नए स्त्रोत बन सकते हैं। साथ ही आपको निवेश से लाभ होगा। वहीं इस समय आपको संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है। साथ ही इस दौरान व्यापारीगण कोई बड़ी व्यवसायिक डील कर सकते हैं, जो भविष्य में लाभकारी रहेगा। नौकरीपेशा जातक किसी अहम प्रोजेक्ट का हिस्सा बन सकते हैं, जिससे उन्हें अपनी कार्यशैली को सुधारने का मौका मिलेगा।
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
आप लोगों के लिए मालव्य राजयोग लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से चतुर्थ भाव पर संचऱण करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपको भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही आप कोई वाहन या प्रापर्टी खरीद सकते हैं। वहीं सामाजिक दायरे में भी वृद्धि होगी। जिससे आपके मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी। कार्यस्थल पर आपकी कड़ी मेहनत पर आपके वरिष्ठों की नज़र रहेगी और वे आपके प्रयासों को पहचानेंगे और उनकी सराहना करेंगे। साथ ही इस समय आपके माता और ससुरालीजनों के साथ संबंध मजबूत रहेंगे।