September 2020 Monthly Rashifal, (September Monthly Horoscope), मासिक राशिफल सितंबर 2020: मेष राशि: मेष राशि वालों को सितम्बर के महीने में कई क्षेत्रों में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। इस महीने आपको करियर, आर्थिक और स्वास्थ्य जीवन में जहाँ उतार-चढ़ाव से दो-चार होना पड़ सकता है, तो वहीं प्रेम, वैवाहिक जीवन के साथ-साथ छात्रों के लिए ये माहअच्छा साबित होगा। मेष राशि के जातकों को इस पूरे ही माह करियर के लिहाज से थोड़ा संभलकर रहने की ज़रूरत होगी। इस माह आपको धन से जुड़े कुछ मामलों में सोच-विचार कर चलना होगा। जो लोग अभी तक सिंगल हैं उन्हें अपने प्रेम जीवन में मायूसी हाथ लग सकती है। वहीं जो लोग पहले से प्रेम में हैं, उन्हें इस माह भी अनुकूल परिणामों की प्राप्ति होगी। आपके स्वास्थ्य को देखें तो, इस माह शरीर के निचले हिस्से से जुड़ी कोई समस्या आपको परेशान कर सकती है, इसलिए सावधान रहें।
वार्षिक कुंडली 2020 – पाएं कुंडली आधारित 2020 का भविष्यफल
उपाय- सूर्योदय के समय रोज़ाना 108 बार ‘ओम नमः शिवाय’ मंत्र का जप करें।
वृषभ राशि: वृषभ राशि वालों को सितम्बर माह में उतार-चढ़ाव से होकर गुजरना पड़ सकता है। इस माह कार्यक्षेत्र में कई बदलाव आपको देखने को मिलेंगे। व्यापारी वर्ग के लोगों को भी सावधानी बरतने की ज़रूरत होगी, क्योंकि संभावना है कि आप किसी सरकारी पचड़े में फँस सकते हैं। इस माह आपको अपना धन संचय करने की ज़रूरत होगी। छात्रों को इस माह अपनी पढ़ाई-लिखाई पर पहले से अधिक ध्यान देना होगा। प्रेम में पड़े जातकों के लिए यह महीना अनुकूल रहने की संभावना है। जो लोग प्रियतम संग प्रेम विवाह करना चाहते थे उन्हें एक लम्बे समय के बाद परिवार वालों की रजामंदी मिल सकती है। स्वास्थ की बात करें तो इस माह आपको अपने हाथ और गर्दन का ध्यान खासतौर से रहना होगा।
उपाय- सुबह “श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवा” का 108 बार रोज़ाना जाप करें।
2020 का वार्षिक राशिफल देखें यहां…
मेष (Aries ) | वृषभ (Taurus) | मिथुन (Gemini) | कर्क (Cancer) | सिंह (Leo) | कन्या (Virgo) | तुला (Libra) | वृश्चिक (Scorpio) | धनु (Sagittarius) | मकर (Capricorn) | कुंभ (Aquarius) | मीन (Pisces)
मिथुन राशि: सितम्बर के इस माह में मिथुन राशि वालों को अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव से होकर गुजरना पड़ सकता है। इस माह कार्य से संबंधित किसी लंबी यात्रा पर जाने की संभावना है। अगर व्यापारी जातकों की बात करें, तो उन्हें इस माह नए अवसर मिल सकते हैं, जिनसे उन्हें लाभ अर्जित करने का मौका भी मिलेगा। विद्यार्थियों के लिए समय सामान्य से अच्छा रहने की उम्मीद है, क्यूंकि इस माह आपको भाग्य का साथ मिलेगा। प्रेम जीवन के लिए ये माह थोड़ा चुनौतियों भरा रहेगा, क्योंकि आपके प्रियतम के भाई-बहन में से कोई इस समय आपके प्रेम को बाधित कर सकता है। स्वास्थ पर नज़र डालें तो इस माह आपको अपने पेट से संबंधित किसी रोग से परेशान होना पड़ सकता है।
उपाय- हर बुधवार बच्चों से संबंधित कोई दान-पुण्य आवश्यक करें और अगर संभव हो तो ज़रूरतमंद छात्रों को शिक्षा से संबंधित सामग्री दान करें।
कर्क राशि: इस महीने के शुरूआती समय में नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को परेशानी आ सकती है। काम के सिलसिले में की गयी यात्राओं से आपको अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। यह महीने कर्क राशि वाले लोगों के लिए पैसों के मामले में काफी अच्छा रहने वाला है। आपका अपने भाई-बहनों से रिश्ता पहले से ज्यादा मजबूत हो सकता है। इस समय प्रेम में पड़े जातकों को अपने प्रेम जीवन में नई खुशहाली और ताज़गी का एहसास होगा। साथ ही प्रियतम से आपको इस समय कोई अच्छा सा उपहार भी मिल सकता है। इस माह आपका स्वास्थ्य अच्छा ही रहेगा और आपका रूटीन आपके लिए बेहद कारगर साबित होगा।
उपाय- रोज़ाना सुबह “ॐ श्री हरिहर नमो नमः” मंत्र का 108 बार जाप करें।
सिंह राशि: सिंह राशि वाले जातकों के लिए सितंबर का महीना बहुत खास रहने वाला है, क्योंकि इस माह आपके जीवन में कई प्रकार की चुनौतियाँ आने की संभावना है। करियर के लिहाज से यह माह आपके लिए अनुकूल नहीं रहने वाला है, हो सकता है कि पेशेवर जीवन में आपके पद-पोजीशन में कमी आए। पैसों की बात करें तो उसके लिहाज से ये माह आपको कई उतार-चढ़ाव देने वाला है। आपको इस माह पारिवारिक जीवन में कुछ उदासी महसूस हो सकती है। छात्रों के लिए यह महीना सामान्य ही रहने की उम्मीद है। इस माह आपका प्रियतम आपको आर्थिक सहयोग कर सकता है। सिंह राशि वाले जातकों को हाथ या बाँह से संबंधित कोई समस्या इस महीने हो सकती है, इसलिए अपना ख्याल रखें।
उपाय- रोज़ाना सुबह के समय सूर्य को नमस्कार करते हुए उन्हेंअर्घ चढ़ाएं।
कन्या राशि: कन्या राशि वाले जातकों के लिए सिंतबर का महीना सामान्य से थोड़ा अच्छा रहने की उम्मीद है, क्योंकि इस माह ग्रह-नक्षत्रों की बदली हुई चाल आपके जीवन के कई क्षेत्रों को प्रभावित कर सकती हैं। इस माह आपके भाई-बहन आपसे किसी सहयोग की उम्मीद रख सकते है। इस समय व्यापारियों की पांचों उँगलियाँ घी में रहेंगी, क्योंकि ये समय आपके बिज़नेस के लिए अच्छा रहने वाला है। नौकरी पेशा लोग अपनी मेहनत के दम पर ऑफिस में अपने अधिकारियों को खुश करने में सफल रहेंगे ये महीना प्रेम में पड़े जातकों के लिए अच्छा रहने वाला है क्योंकि इस समय प्रेम को पाने के लिए आपको परिवार का साथ मिलेगा। स्वास्थ की बात करें तो इस माह आपको छाती और कमर के निचले भाग में किसी प्रकार की कोई गंभीर समस्या हो सकती है।
उपाय- रोज़ाना सूर्योदय के समय “श्री सरस्वती वंदना” करें, आपको लाभ मिलेगा।
तुला राशि: तुला राशि वालों को सितंबर में कार्यक्षेत्र पर बेहद सतर्क रहने की ज़रूरत होगी, क्योंकि इस समय आपके विरोधी और शत्रु सबसे ज्यादा सक्रिय रहेंगे। इस समय बिज़नेस करने वाले लोग भी अच्छा करेंगे। घर-परिवार में इस माह किसी कार्यक्रम के आयोजन होने की संभावना है। छात्रों की बात करें तो ये समय उनके लिए अच्छा रहने वाला है। वैवाहिक जातकों के लिए सितम्बर का महीना अच्छा रहेगा। सवास्थ को लेकर आपको थोड़ा सचेत रहना होगा क्यूंकि कान, नाक या गले से संबंधित कोई गंभीर समस्या आपको हो सकती है। छात्रों के लिए सिंतबर अच्छा रहने वाला है, क्योंकि आप अपनी मेहनत के बल पर कोई उपलब्धि हासिल कर पाएँ। आपको इस माह अच्छा आर्थिक मुनाफ़ा होगा।
उपाय- रोज़ाना सुबह सूर्योदय के समय “श्री लक्ष्मी वंदना” करें, आपको अधिक से अधिक लाभ मिलेगा।
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए सितंबर का महीना अन्य महीनों के मुकाबले अनुकूल दिखाई दे रहा है। संभावना है कि इस माह किसी काम के सिलसिले में आपको अपना स्थान परिवर्तन करना पड़े। आपको सलाह दी जाती है कि किसी भी गैर कानूनी लेन-देन को न करें, नहीं तो आपका पैसा अटक सकता है। आपके अपने भाई-बहनों से इस महीने संबंध बेहतर होंगे और उनके साथ आप अच्छा समय बिताते नजर आएँगे। वृश्चिक राशि के छात्रों का इस समय किसी प्रकार का झगड़ा हो सकता है। प्रेम जीवन की बात करें, तो इस माह प्रेम में पड़े जातकों को अपने प्रियतम को नियंत्रित करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। संभावना है कि इस माह आपको अपने शरीर के निचले हिस्से से जुड़ी कोई समस्या हो जाए।
उपाय- रोज़ाना सूर्योदय के समय 108 बार ‘श्री गायत्री मंत्र’ का जाप करें।
धनु राशि: इस राशि के जो लोग नौकरी पेशा हैं उन्हें कार्यक्षेत्र में अच्छे फलों की प्राप्ति होगी। यह माह आपके लिए अनुकूल साबित होने वाला है, क्योंकि संभावना है कि आपको कहीं से धन लाभ हो। आपके अपने भाई-बहनों से संबंध पहले से बेहतर होंगे और बड़े भाई-बहन की सलाह से आपके जीवन की सारी परेशानियां दूर हो सकेंगी। यदि शिक्षा से संबंधित आपका कोई लोन चल रहा था, तो वो इस माह में खत्म हो सकता है। शादीशुदा जातकों के लिए समय अच्छा रहेगा, क्योंकि आपके जीवनसाथी की नई नौकरी लग सकती है। ये समय आपकी सेहत के लिहाज़ से अच्छा रहने की उम्मीद है। साथ ही इस समय आपको भाग्य का भी भरपूर साथ मिलेगा
उपाय- सूर्योदय के समय रोज़ाना “हनुमान चालीसा” का पाठ करें।
मकर राशि: सितंबर में मकर राशि वालों को भाग्य का साथ मिलेगा, और आपके काम करने की गति को रफ़्तार भी मिल पाएगी। व्यवसाय करने वाले लोगों को अपने कारोबार में अच्छा खासा मुनाफ़ा होगा, जिससे आप अपने कई पुराने कर्जें चुका पाएंगे। इस माह में आपको पैसों की बचत की ओर अधिक काम करने की ज़रूरत होगी। आप अपने रिश्तेदारों या करीबियों के साथ मिलकर किसी धार्मिक स्थल पर कोई कार्यक्रम का आयोजन करवा सकते हैं। इस माह छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में पहले से अधिक मेहनत करना पड़ सकता है। वैवाहिक जातकों के लिए यह महीना अच्छा रहेगा। अगर बात करें स्वास्थ की तो मकर राशि के जातकों को इस समय कंधे में दर्द की समस्या हो सकती है।
उपाय- रोज़ाना सूर्योदय के समय “ओम नमो नारायण” का 1008 बार जाप करें।
कुंभ राशि: कुम्भ राशि के नौकरी पेशा जातकों को अपने कार्यस्थल पर अन्य लोगों के साथ व्यवहार सही रखने की ज़रूरत होगी, नहीं तो परेशानी हो सकती है। व्यवसाय से जुड़े जातकों के लिए समय ठीक रहेगा। कुम्भ राशि के जातकों को इस माह किसी भी लेन-देन को करते समय विशेष सावधान रहने की सलाह दी जाती है। पारिवारिक जीवन के लिए समय थोड़ा सोच-विचार करने वाला रहेगा। इस समय छात्रों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लगे छात्रों को सफलता मिल सकती है। प्रेम में पड़े जातकों को थोड़ा संयम बरतने की ज़रूरत होगी, नहीं तो प्रियतम के साथ किसी कारणवश आपका मनमुटाव हो सकता है।
उपाय- सूर्योदय के समय रोज़ाना “श्री गणेश वंदना” करें।
मीन राशि: करियर के लिहाज से मीन राशि वालों के सितंबर का समय अच्छा रहेगा। इस माह अपने जीवनसाथी के सहयोग से आप अपने कार्यक्षेत्र में अच्छा काम कर पाएंगे। व्यापारियों को अपने स्वास्थ्य में अच्छे परिवर्तन लाने की ज़रूरत होगी, क्योंकि सेहत के चलते आपका कारोबार प्रभावित हो सकता है। आपका आर्थिक जीवन थोड़ा ऊपर- नीचे हो सकता है। इस माह मीन राशि के जातकों के पारिवारिक जीवन में कुछ कलह संभव है। इस माह छात्रों को अपनी पढ़ाई-लिखाई की ओर अधिक ध्यान देने की ज़रूरत होगी, क्यूंकि आपका भाग्य उतना साथ नहीं देगा। इस महीने सप्तम भाव सक्रिय रहने की वजह से आपका वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा। सेहत के लिहाज से ये समय मीन राशि के जातकों के लिए थोड़ा चुनौती-पूर्ण साबित हो सकता है।
उपाय- सूर्योदय के समय रोज़ाना “ॐ गंगणपतये नमो नम:” का 1008 बार जाप करें।
महीने के अनुसार पढ़ें पूरे साल 2020 का राशिफल::
मासिक राशिफल, जनवरी 2020 | मासिक राशिफल, फरवरी 2020 | मासिक राशिफल, मार्च 2020| मासिक राशिफल, अप्रैल 2020। मासिक राशिफल, मई 2020 । मासिक राशिफल, जून 2020 । मासिक राशिफल, जुलाई 2020 । मासिक राशिफल, अगस्त 2020 । मासिक राशिफल, सितंबर 2020।