September 2025 Grah Gochar: वैदिक पंचांग अनुसार सितंबर के महीने में कई ग्रह राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं, जिसका प्रभाव मानव जीवन के साथ देश- दुनिया पर देखनेको मिलता है। आपको बता दें कि सिंतबर के महीने में सूर्य के साथ ही मंगल, बुध और शुक्र भी राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं। आपको बता दें कि ग्रहों के सेनापति मंगल का गोचर 13 सितंबर को तुला राशि में होगा। जिस पर शुक्र ग्रह का आधिपत्य है। जिसे धन और वैभव का कारक माना जाता है।
30 साल बाद बन रहा शनि और मंगल का शक्तिशाली समसप्तक योग, इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम, करियर में तरक्की के साथ अपार धनलाभ के योग
वहीं ग्रहों के राजा सूर्य 17 सितंबर को कन्या राशि में गोचर करेंगे। इसके साथ ही धन के दाता शुक्र 15 सितंबर को सिंह राशि में गोचर करेंगे। वहीं बुध भी इसी दिन कन्या राशि में संचार करेंगे। यानि इस महीने बुध और सूर्य मिलकर कन्या राशि में बुधादित्य योग का निर्माण करें। ऐसे में इन ग्रहों की चाल से कुछ राशियों का करियर और कारोबार चमक सकता है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
आप लोगों के लिए 4 ग्रहों की चाल में बदलाव लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। इस समय आपको समय- समय पर आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। साथ ही इस दौरान कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों के साथ तालमेल अच्छा रहेगा। छात्रों के मन से अनिश्चितता का डर खत्म होगा। सामाजिक संबंधों में उत्पन्न गलतफहमियां कम होंगी और सामाजिक प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी। वहीं इस दौरान करियर क्षेत्र से जुड़ी कोई खुशखबरी आपको मिल सकती है। साथ ही इस समय आपके वैवाहिक और प्रेम संबंधों में भी सुधार देखने को मिलेगा। बेरोजगार लोगों को नौकरी मिलने के भी आसार हैं। वहीं इस समय आप धन की सेविंग करने में सफल रहेंगे।
वृष राशि (Taurus Zodiac)
आप लोगों के लिए 4 ग्रहों की चाल में बदलाव लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। इस समय आपको काम- कारोबार में खास तरक्की मिल सकती है। वहीं कारोबारियों को आशातीत परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। घर-परिवार का माहौल भी काफी सकारात्मक रहेगा। साथ ही इस समय प्रतियोगी छात्रों को किसी परीक्षा में सफलता मिल सकती है। वहीं रिश्तों में भी सामंजस्य रहेगा और आप अपने पार्टनर के साथ गहरे भावनात्मक जुड़ाव का अनुभव करेंगे। साथ ही इस समय शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
आप लोगों के लिए सितंबर का महीना अनुकूल साबित हो सकता है। इस दौरान आपको आपकी आय़ में जबरदस्त इजाफा हो सकता है। साथ ही पारिवारिक जीवन में सुख और शांति लेकर आएगा। घर को सजाने, नया फर्नीचर खरीदने या रियल एस्टेट से संबंधित निर्णय लेने के लिए यह अवधि बेहद अनुकूल है। वहीं इस समय आपको किस्मत का साथ मिलेगा। साथ ही आपके अटके हुए कार्य बनेंगे। साथ ही जिन लोगों का खुद का कारोबार है, उन्हें धन कमाने के अवसर मिलेंगे। साथ ही निवेश से लाभ होने के योग हैं। वहीं, नौकरीपेशा जातकों को मानसिक शांति मिलेगी। वहीं इस समय आपको मान- सम्मान की प्राप्ति हो सकती है।
17 सितंबर से चमक सकता है इन राशियों का भाग्य, बनेगा पावरफुल बुधादित्य राजयोग, धन- दौलत में अपार बढ़ोतरी के योग