Scorpio Horoscope July 2020 (Vrischika Rashifal July 2020): करियर और व्यवसाय: इस माह आपके दशम भाव के स्वामी, आपके अष्टम भाव में राहु के साथ युति करते हुए, आपको करियर में बहुत-सी चुनौतियाँ देने का काम करेंगे। इस माह आपको हर परिस्थिति में, खुद को शांत रखने की जरूरत होगी। साथ ही महीने के उत्तरार्ध में, जब 16 तारीख को सूर्य का गोचर आपके नवम भाव में होगा तो, स्थितियों में कुछ परिवर्तन आएगा। जिससे आपकी खोई प्रतिष्ठा पुनः आपको प्राप्त हो सकेगी। साथ ही जो लोग ट्रांसफर की चाह रख रहे थे, उन्हें भी इस दौरान कोई शुभ समाचार प्राप्त होने की संभावना है। वहीं, व्यापारी जातकों के लिए यह समय पूर्व के अनुसार बेहतर रहने वाला है।
प्रेम एवं संबंधः इस माह प्रेम जीवन में आपको, प्रतिकूल फलों की प्राप्ति होगी। क्योंकि पंचम भाव में मंगल की उपस्थिति, आपके स्वभाव में क्रोध की उत्पत्ति करेगी। इसके चलते प्रियतम से आपका विवाद संभव है। हालांकि इसके साथ ही पंचम भाव के स्वामी आपके दूसरे भाव में विराजमान होंगे, जो आपके प्रियतम को आपके परिवार के प्रति उत्साहित रखने का कार्य करेंगे। इसके परिणामस्वरूप, आप अपने प्रेमी को अपने घरवालों से मिलाने का निर्णय भी ले सकते हैं, जिसका सकारात्मक प्रभाव आपके रिश्ते पर दिखाई देगा। वहीं, वैवाहिक जातकों के लिए यह माह अच्छा रहेगा। हालांकि आपके सप्तम भाव के स्वामी शुक्र, इस दौरान आपके सप्तम भाव में ही मौजूद होंगे, जिसके चलते आपके दांपत्य जीवन में प्रेम और रोमांस की बढ़ोतरी होगी।
वित्तीय स्थितिः आपके दूसरे भाव में गुरु और केतु की युति, आपके ख़र्चों को बढ़ाने का कार्य करेगी, इसलिए आप अपने धन को परिवार के ख़र्चों पर इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि इससे आगे चलकर, आपको आर्थिक तंगी से दो-चार होना पड़ सकता है। परंतु इसके साथ ही गुरु बृहस्पति की उपस्थिति भी, आपके लिए शुभ रहेगी और इससे आपकी पारिवारिक आय में वृद्धि होगी। जिससे खराब हुई आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती नजर आएगी।
शिक्षा एवं ज्ञानः वृश्चिक राशि के छात्र इस दौरान, अधिक ऊर्जावान दिखाई देंगे। हालांकि इस माह बीच-बीच में आपकी एकाग्रता भी भंग होगी, जिसका प्रभाव आपके प्रदर्शन पर पड़ेगा। साथ ही छठे भाव के स्वामी मंगल, इस समय आपके पंचम भाव में उपस्थिति होते हुए, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए परेशानी उत्पन्न कर सकते हैं। ऐसे में शुरुआत से ही अपनी मेहनत जारी रखना आपके लिए बेहतर विकल्प रहेगा। वहीं, यदि आप विदेश जाने की सोच रहे हैं तो, उसके लिए भी आपको शनिदेव थोड़ी और प्रतीक्षा करा सकते हैं।
स्वास्थ्य जीवन: स्वास्थ्य जीवन के हिसाब से, यह माह अच्छा ही रहने वाला है। क्योंकि आपकी राशि के स्वामी मंगल, आपके पंचम भाव में विराजमान होंगे, जिसके चलते आपको कोई गंभीर समस्या होने की संभावना न के बराबर रहेगी। हालांकि राहु का अष्टम भाव में होना, आपको अचानक से कोई रोग देने का कारण बनेगा। ऐसे में आपको समय-समय पर डॉक्टर की सलाह लेने की आवश्यकता होगी।
उपयोगी उपायः बुधवार के दिन शाम के समय, किसी मंदिर में जाकर काले तिल का दान करें।
परेशान? आप पंडित जी से प्रश्न पूछ सकते हैं या अपनी कुंडली बनवा सकते हैं ।
अन्य राशियों का जुलाई माह का राशिफल यहां देखें:
मेष जुलाई राशिफल 2020
वृषभ जुलाई राशिफल 2020
मिथुन जुलाई राशिफल 2020
कर्क जुलाई राशिफल 2020
सिंह जुलाई राशिफल 2020
कन्या जुलाई राशिफल 2020
तुला जुलाई राशिफल 2020
धनु जुलाई राशिफल 2020
मकर जुलाई राशिफल 2020
कुंभ जुलाई राशिफल 2020
मीन जुलाई राशिफल 2020
