Shani Dev Margi And Budh Vakri 2025: वैदिक ज्योतिष में शनि देव को न्यायाधीश, कर्मफला दाता और दंडाधिकारी माना गया है तो वहीं बुध ग्रह को व्यापार और बुद्धि का दाता माना गया है। साथ ही शनि और बुध देव में मित्रता का भाव है। आपको बता दें कि आपको बता दें कि नवंबर के महीने में शनि देव मार्गी और बुध ग्रह वक्री होने जा रहे हैं। मतलब वह अब उल्टी चाल चलेंगे। जिसका असर सभी राशियों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनका इस समय किस्मत चमक सकती है। साथ ही इन राशियों को आकस्मिक धनलाभ के साथ तरक्की के योग बन रहे हैं। वहीं कोई वाहन या प्रापर्टी खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं ये राशियां लकी कौन सी हैं…
50 साल बाद हंस और मालव्य राजयोग बनने से इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन, गुरु और शुक्र देव की रहेगी असीम कृपा, आकस्मिक धनलाभ के योग
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
शनि देव का मार्गी और बुध ग्रह का वक्री होना आप लोगों के लिए सकारात्मक सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शनि देव आपकी राशि से धन और वाणी भाव पर तो वहीं बुध ग्रह आपकी राशि से दशम भाव पर वक्री होने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपको समय- समय पर आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। साथ ही बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है।
इसके अलावा आर्थिक स्थिति में धीरे-धीरे सुधार होगा और निवेश करने के सुनहरे अवसर मिलेंगे। नौकरीपेशा जातकों के नए संपर्क स्थापित होंगे, जो करियर के लिहाज से अच्छे रहेंगे। किसी जमीन को लेकर केस चल रहा है तो मामला खत्म हो सकता है। वहीं इस समय आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
आप लोगों के लिए शनि मार्गी और बुध वक्री का होना सकारात्मक सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शनि देव आपकी राशि से कर्म भाव पर मार्गी तो वहीं बुध ग्रह छठे भाव पर वक्री होंगे। इसलिए इस समय आपको काम-कारोबार में तरक्की मिल सकती है। साथ ही बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है। वहीं इस समय आपको कोर्ट कचहरी के मामलों में सफलता मिल सकती है। वहीं इस दौरान पूरे आत्मविश्वास के साथ किए गए कामों में कारोबारियों को निश्चित ही सफलता मिलेगी। धन कमाने के नए अवसर प्राप्त होंगे। साथ ही पुराना निवेश लाभ पहुंचाएगा। जो लोग रोजगार की तलाश में हैं, उन्हें अपनी ईमानदारी के दम पर रोजगार मिल सकता है।
मकर राशि (Makar Zodiac)
शनि मार्गी और बुध का वक्री होना मकर राशि के लोगों को लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शनि देव आपकी राशि से तीसरे भाव पर मार्गी तो वहीं बुध ग्रह आफकी राशि से पंचम भाव पर वक्री होंगे। इसलिए इस समय आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। साथ ही आपको भाई बहनों का साथ मिल सकता है। वहीं संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है। साथ ही आप अपने फैसलों को लेकर संतुष्ट रहेंगे और करियर में आगे बढ़ने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। इसके अलावा पारिवारिक संबंधों में मिठास आने से मन खुश रहेगा।
पन्ना पहनने से इन राशियों की खुल सकती है किस्मत, करियर और कारोबार में बनते हैं तरक्की के योग, जानिए धारण करने के नियम और लाभ