Saphala Ekadashi 2024: हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व होता है। यह तिथि जगत के पालनहार भगवान विष्णु को समर्पित होता है। धार्मिक मान्यता है कि एकादशी का व्रत रखने से जातक को सभी तरह के पापों से छुटकारा मिलता है। इसके साथ ही जीवन में खुशहाली आती है। फिलहाल साल 2024 खत्म होने वाला है लेकिन उससे पहले सफला एकादशी का व्रत रखा जाएगा। सफला एकादशी को पौष कृष्ण एकादशी भी कहते हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि पर सफला एकादशी का व्रत किया जाता है। इस बार यह व्रत 26 दिसंबर 2024 को किया जाएगा। बता दें कि यह साल की अंतिम एकादशी होगी। वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस बार की सफला एकादशी कुछ राशियों के लिए बेहद खास होने वाली है। क्योंकि इन राशि वाले जातकों को भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलेगा। ऐसे में आइए जानते हैं कौन सी हैं वो लकी राशियां।

मेष राशि (Mesh Rashi)

मेष के राशि के जातकों के लिए सफला एकादशी शुभ रहने वाली है। भगवान विष्णु की कृपा से व्यापार में नए मौके मिलेंगे। सेहत में सुधार होगा। विद्यार्थियों को पढ़ाई में सफलता मिलेगी। निवेश करने से मुनाफा होगा। इस दौरान आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। धन लाभ के योग बन रहे हैं। कारोबार में अच्‍छी कमाई हो सकती है। अगर आप विदेश यात्रा पर जाने के बारे में सोच रहे हैं तो इस दौरान आपको मौका मिल सकता है।

सिंह राशि (Singh Rashi)

सिंह राशि के जातकों के लिए भी सफला एकादशी शुभ रहेगी। इस राशि के जातकों को अचानक धन लाभ होगा। जीवनसाथी के साथ रिश्ते बेहतर होंगे। किसी काम में सफलता मिलने से मन खुश रहेगा। ऑनलाइन काम करने वालों की सैलरी बढ़ सकती है। संतान को सम्मान मिलेगा। प्रेम जीवन में सुधार आएगा। करियर में अचानक से सफलता प्राप्‍त होगी।

धनु राशि (Dhanu Rashi)

धनु राशि वाले जातकों को इस एकादशी भगवान विष्णु का आशीर्वाद मिलेगा। घर में शांति और स्थिरता आएगी। बिजनेस में लाभ मिलेगा। नौकरी ढूंढ रहे लोगों को अच्छी खबर मिलेगी। छात्रों के लिए यह समय बहुत शुभ है। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। नौकरीपेशा हैं तो प्रमोशन की संभावना बन रही है।

मीन राशि (Meen Rashi)

मीन राशि वालों के घर में खुशियां आएंगी। लव पार्टनर के साथ नया काम शुरू कर सकते हैं। ऑफिस में सहयोगी आपका साथ देंगे। नौकरी में प्रमोशन के योग हैं। शादीशुदा जिंदगी की परेशानियां खत्म होंगी। व्‍यापार में वृद्धि होगी। आपका पारिवारिक जीवन आनंदमय होगा। आय के नए स्रोत बनेंगे।

हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। मान्यता है कि एकादशी का व्रत रखने से जातकों की हर मनोकामना पूरी होती है। ऐसे में आइए जानते हैं साल 2025 में पड़ने वाली एकादशी की सही तिथियां।

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।