Rama Ekadashi 2025 Shubh Muhurat: हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का खास महत्व है। आपको बता दें कि एक साल में करीब 24 एकादशी पड़ती हैं हालांकि, अगर किसी साल में अधिक मास होता है, तो उसमें दो और एकादशियां बढ़ जाती हैं और इस तरह कुल 26 एकादशियां पड़ती हैं। वहीं यहां हम बात करने जा रहे हैं रमा एकादशी के बारे में, जो कार्तिक मास में पड़ती है। इस साल रमा एकादशी 17 अक्टूबर को मनाई जाएगी। रमा एकादशी पर भगवान विष्णु की भक्ति भाव से आराधना की जाती है और विष्णु जी की पूजा के साथ ही देवी मां लक्ष्मी की भी पूजा की जाती है। जिससे भक्त एक साथ दोनों की कृपा पाते हैं। आइए जानते हैं रमा एकादशी व्रत की तिथि और पारण समय…
रमा एकादशी तिथि 2025 (Rama Ekadashi Kab Hai)
ज्योतिष पंचांग के मुताबिक कार्तिक कृष्ण एकादशी तिथि 16 अक्टूबर को सुबह 10 बजकर 34 मिनट से आरंभ हो रही है और 17 अक्टूबर को सुबह के 11 बजकर 12 मिनट पर तिथि का समापन हो जाएगा। इस तरह उदयातिथि में 17 अक्टूबर को रमा एकादशी व्रत मनाया जाएगा।
रमा एकादशी 2025 शुभ मुहूर्त (Rama Ekadashi 2025 Shubh Muhurat)
अभिजीत मुहूर्त – 11:49 AM से लेकर 12:35 PM तक
अमृत काल – 11:25 AM से लेकर 01:06 PM तक
ब्रह्म मुहूर्त – 04:52 AM से लेकर 05:40 AM तक
एकादशी तिथि पर जपें ये मंत्र
धन-समृद्धि मंत्र
ॐ भूरिदा भूरि देहिनो , मा दभ्रं भूर्या भर। भूरि घेदिन्द्र दित्ससि ।
ॐ भूरिदा त्यसि श्रुत: पुरूत्रा शूर वृत्रहन्। आ नो भजस्व राधसि ।
यह मंत्र भी है शक्तिशाली
ॐ नारायणाय विद्महे।
वासुदेवाय धीमहि ।
तन्नो विष्णु प्रचोदयात्।।
रमा एकादशी का धार्मिक महत्व
रमा एकादशी का व्रत रखने से धन- समृद्धि की प्राप्ति होती है। साथ ही भगवान विष्णु के साथ- साथ मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है। वहीं जीवन में हर एक भौतिक सुखों की प्राप्ति से लेकर जीवन के बात मोक्ष की प्राप्ति के लिए रमा एकादशी का व्रत रखा जाता है।