Shri Hit Premanand Govind Sharan Ji Maharaj: संत प्रेमानंंद महाराज के वीडियो सोशल मीडिया पर आजकल खूब ट्रेंड कर रहे है। क्योंकि उनके वीडियो जवान लोगों के साथ बच्चे भी खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं वीडियो में महाराज जी भक्तों के जिज्ञासु प्रश्नों के उत्तर देते हुए नजर आते हैं। साथ ही आपको बता दें कि महाराज जी बहुत ही सरल भाषा में उत्तर देते हैं। महाराज जी राधा रानी को अपना आराध्य मानते हैं। वहीं प्रेमानंद महाराज जी की शिक्षाएं आज समाज में जागरुकता फैला रही हैं। उनका आध्यात्मिक ज्ञान कलयुग में प्रकाश के समान हैं। वहीं कई क्रिकेटर, राजनेता और बॉलीबुड के सेलिब्रिटी महाराज जी से मिल चुके हैं। वहीं अभी कुछ दिन पहले क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने मुलाकात की थी। साथ ही यूपी के डिप्टी सीएम ने भी महाराज जी से भेंट की थी।
वहीं महाराज जी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक भक्त उनसे पूछ रहा है कि हमारी मृत्यु के बाद क्या हमारे परिजन ऊपर परलोक में मिलते हैं या ये रिश्ता बस यही तक होता है, जिस पर प्रेमानंद महाराज जी उत्तर दे रहे हैं कि ये केवल यही पृथ्वी का ड्रामा और नाटक है। उन्होंने कहा कि मरने के बाद व्यक्ति को तुरंत दूसरी योनी मिल जाती है। इसलिए वहां न कोई राजा है न रानी और न पिता है न माता। वहीं महाराज ने भक्त से कहा कि आप पिछली योनी में क्या थे ये तुमको नहीं पता है। ऐसे ही मरने के बाद सभी रिश्ते खत्म हो जाते हैं।
वहीं महाराज जी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक भक्त उनसे पूछ रहा है कि भाग्य में लिखी हुई चीजें बदली जा सकती हैंं। जिस पर प्रेमानंद महाराज जी जबाव दे रहे हैं कि भाग्य बदला जा सकता है पुण्य के द्वारा, तीर्थ यात्रा के द्वारा, नाम जप के द्वारा, परोपकार के द्वारा। महाराज जी ने आगे कहा कि अगर आप ये कार्य नहीं कर रहे हैं तो फावड़ा चलाने और मेहनत करने से भाग्य नहीं बदला जा सकता है।
जानिए कौन हैं संत श्री हित प्रेमानंद गोविंद शरण महाराज
संत श्री हित प्रेमानंद कानपुर जिले के रहने वाले हैं। वहीं उनके पिता का नाम शंभू पांडेय है, माता का नाम राम देवी हैं। वहीं महाराज जी के गुरु जी का नाम श्री गौरंगी शरण जी महाराज है।
यह भी पढ़ें: