Pisces Horoscope July 2020 (Meen Rashifal July 2020): करियर और व्यवसाय: इस माह बृहस्पति की स्थिति, आपके दशम भाव में आपको करियर के प्रति अधिक कर्मठ बनाएगी, जिससे आप अपने सभी कार्यों को समय पर पूरा करने में सक्षम होंगे। कार्यक्षेत्र पर शत्रुओं पर भी आप हावी हो सकेंगे, साथ ही आपकी आमदनी और पद-प्रतिष्ठा में भी बढ़ोतरी होने के योग बनेंगे। वहीं, यदि आप व्यापार करते हैं तो, आपको बिज़नेस पार्टनरशिप में इस दौरान कोई बड़ा निर्णय लेना पड़ सकता है।
प्रेम एवं संबंधः प्रेम संबंधों के लिए, समय उत्तम है। क्योंकि इस दौरान आप अपने प्रेमी के प्रति अधिक संजीदा दिखाई देंगे, जिससे आपका प्रेमी चाहकर भी, आप से दूर नहीं जा सकेगा और आप दोनों एक दूसरे के साथ अच्छा समय बिताते दिखाई देंगे। वहीं यदि आप सिंगल हैं तो, इस महीने किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति का आगमन आपके जीवन में ख़ुशियाँ लेकर आएगा। साथ ही वैवाहिक जातकों को इस दौरान, थोड़ा सावधान रहने की सलाह दी जाती है। क्योंकि आपके सप्तम भाव पर मंगल की पूर्ण रूप से दृष्टि, आपके दांपत्य जीवन में विवाद की स्थिति उत्पन्न करेगी। जिससे आपका अपने जीवन साथी या ससुराल पक्ष से विवाद संभव है।
वित्तीय स्थितिः जुलाई का महीना आर्थिक रूप से, आपके लिए उत्तम रहेगा। क्योंकि इस दौरान एकादश भाव के स्वामी शनि, आपके एकादश भाव में ही गोचर करेंगे, जिससे आपको स्थाई रूप से आमदनी के अलग-अलग स्रोतों से सफलता मिलेगी। इस दौरान पूर्व में किया गया कोई निवेश भी, आपको धन लाभ के अवसर देगा।
शिक्षा एवं ज्ञानः मीन राशि के छात्रों के लिए, जुलाई का महीना प्रतिकूल रहेगा। क्योंकि शनि देव की दृष्टि आपके पंचम भाव में, आपको शिक्षा में रुकावटों का सामना कराएगी। इससे आपको हर परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए, पहले से अधिक मेहनत करनी होगी। साथ ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को भी, इस दौरान आंशिक रूप से सफलता मिलने की संभावना है। वहीं, यदि आप विदेश में जाकर पढ़ाई करने का सपना देख रहे हैं तो, आपको अभी थोड़ी प्रतीक्षा करनी पड़ सकती है।
स्वास्थ्य जीवन: इस समय आपकी राशि के स्वामी दशम भाव में होते हुए, आपको कार्य में अधिक व्यस्त रखेंगे, जिससे आप न चाहते हुए भी, खुद पर ध्यान नहीं दे सकेंगे और इससे स्वास्थ्य कष्ट संभव है। आप इस दौरान मानसिक और शारीरिक दोनों ही रूप से, खुद को तनाव मुक्त रखने में असफल होंगे, जिससे कुछ बीमारी होने का खतरा भी रहेगा। ऐसे में अपने दिनचर्या से खुद को थोड़ा आराम देते हुए, घरवालों के साथ समय बिताएं।
उपयोगी उपायः शनिवार के दिन, शनि देव की उपासना करते हुए, छाया दान करें। साथ ही सूर्य देव को मजबूत बनाने के लिए, उनको जल चढ़ाएं।
परेशान? आप पंडित जी से प्रश्न पूछ सकते हैं या अपनी कुंडली बनवा सकते हैं ।
अन्य राशियों का जुलाई माह का राशिफल यहां देखें:
मेष जुलाई राशिफल 2020
वृषभ जुलाई राशिफल 2020
मिथुन जुलाई राशिफल 2020
कर्क जुलाई राशिफल 2020
सिंह जुलाई राशिफल 2020
कन्या जुलाई राशिफल 2020
तुला जुलाई राशिफल 2020
वृश्चिक जुलाई राशिफल 2020
धनु जुलाई राशिफल 2020
मकर जुलाई राशिफल 2020
कुंभ जुलाई राशिफल 2020

