October 2025 Ekadashi: शास्त्रों में एकादशी तिथि का खास महत्व है। इस दिन भगवान विष्णु की आराधना की जाती है। साथ ही इस दिन व्रत रखने का भी विधान। कहा ऐसा भी जाता है कि इस दिन जो भक्त व्रत रखते हैं उन्हें अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। आपको बता दें एक महीने में 2 एकादशी पड़ती हैं। वहीं यहां हम बात करने जा रहे हैं अक्टूबर में पड़ने वाली एकादशियों के बारे में, अक्टूबर के महीने में पापांकुशा एकादशी पड़ेगी। वहीं दूसरी एकादशी रमा एकादशी पड़ेगी। इन दोनों एकादशियों का बहुत महत्व है। आइए जानते हैं तिथि और शुभ मुहूर्त…
पापांकुशा एकादशी कब है? (Papankusha Ekadashi 2025 Date And Time)
वैदिक पंचांग के मुताबिक 02 अक्टूबर को शाम 07 बजकर 11 मिनट पर आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि का आरंभ होगा। वहीं, इसका अंत 03 अक्टूबर को शाम 06 बजकर 31 मिनट पर होगा। ऐसे में इस साल 03 अक्टूबर को पापांकुशा एकादशी का व्रत रखा जाएगा।
पापांकुशा एकादशी शुभ मुहूर्त (Papankusha Ekadashi Shubh Muhurat)
पापांकुशा एकादशी पर सर्वार्थ सिद्धि और रवि योग बन रहे हैं। वहीं इन योगों में पूजा करने का दोगुना फल प्राप्त होता है।
पापांकुशा एकादशी का महत्व
पापांकुशा एकादशी के दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने से साधक को सभी पापों से छुटकारा मिलता है। साथ ही जीवन में सुख-शांति बनी रहती है। वहीं इस व्रत से मृत्यु भय और नरक से मुक्ति मिलती है और भक्त को मोक्ष की प्राप्ति होती है।
रमा एकादशी कब है? (Rama Ekadashi 2025 Date)
ज्योतिष पंचांग के अनुसार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 16 अक्टूबर को सुबह 10 बजकर 34 मिनट पर आरंभ होगी। वहीं, इसका अंत अगले दिन यानी 17 अक्टूबर को सुबह 11 बजकर 11 मिनट पर होगा। पंचांग को देखते हुए रमा एकादशी का व्रत 17 अक्टूबर के दिन मनाई जाएगी।
रमा एकादशी शुभ मुहूर्त 2025 (Rama Ekadashi Shubh Muhurat 2025)
रमा एकादशी के दिन अभिजीत मुहूर्त दोपहर 11 बजकर 43 मिनट से शुरू होगा और 12 बजकर 29 मिनट तक रहेगा। आप लोग इस बीच में भगवान विष्णु की पूजा कर सकते हैं।
रमा एकादशी का महत्व
रमा एकादशी का महत्व यह है कि इस व्रत को करने से सभी पाप नष्ट होते हैं, घर में सुख-समृद्धि आती है। वहीं धन-धान्य की कमी दूर होती है। वहीं मान्यता है कि इस व्रत को करने से व्यक्ति के जीवन में खुशियां आती हैं। यह व्रत व्यक्ति को अध्यात्मिक उन्नति के तरफ लेकर जाता है।
