2020 Panchang, Holi, Diwali, Maha Shivratri, Dussehra, Navrati, Ram Navami, Makar Sankranti Puja Shubh Muhurat: हिंदू धर्म के लोग किसी भी शुभ काम की शुरुआत पंचांग देखकर करते हैं। इसकी मदद से ग्रहों की चाल, नक्षत्र, तिथि, राहुकाल और सभी शुभ अशुभ मुहूर्तों की जानकारी हासिल हो जाती है। विवाह, मुंडन और गृह प्रवेश समेत कई मांगलिक कार्यों के लिए पंचांग देखना जरूरी होता है। क्योंकि ऐसी धार्मिक मान्यता है कि शुभ मुहूर्त में किसी भी काम को करने से सफलता मिलने के ज्यादा आसार रहते हैं।
यहां आप जानेंगे कि आने वाले साल में मकर संक्रांति, होली, महाशिवरात्रि, नवरात्रि, रक्षाबंधन, दशहरा, गणेश चतुर्थी, राम नवमी, जन्माष्टमी जैसे बड़े त्योहारों की तिथि और शुभ मुहूर्त…
मकर संक्रान्ति: हिंदू धर्म में सूर्य के मकर राशि में जाते ही पिछले एक माह से रूके हुए सभी मांगलिक कार्य फिर से शुरू हो जाते हैं। इस बार मकर संक्रान्ति 15 जनवरी दिन बुधवार को पड़ रही है। मकर संक्रान्ति का पुण्य काल 06:41 ए एम से 06:22 पी एम तक रहेगा। जबकि महा पुण्य काल 06:41 ए एम से 08:38 ए एम तक है।
वसन्त पञ्चमी: इस दिन मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है। इस दिन को श्री पञ्चमी और सरस्वती पूजा के नाम से भी जाना जाता है। इस बार ये त्योहार 29 जनवरी को मनाया जायेगा। पञ्चमी तिथि का प्रारम्भ 10:45 ए एम बजे से हो जायेगा और इसकी समाप्ति 01:19 पी एम बजे होगी। सरस्वती पूजा का मुहूर्त 10:45 ए एम से 12:35 पी एम तक रहेगा।
महा शिवरात्रि: 21 फरवरी दिन शुक्रवार को महाशिवरात्रि मनाई जायेगी। निशिता काल पूजा समय 12:12 ए एम से 01:00 ए एम, फरवरी 22 तक है। 22 फरवरी को, शिवरात्रि व्रत पारण समय 06:39 ए एम से 03:34 पी एम तक रहेगा।
रात्रि प्रथम प्रहर पूजा समय – 06:33 पी एम से 09:34 पी एम
रात्रि द्वितीय प्रहर पूजा समय – 09:34 पी एम से 12:36 ए एम, फरवरी 22
रात्रि तृतीय प्रहर पूजा समय – 12:36 ए एम से 03:37 ए एम, फरवरी 22
रात्रि चतुर्थ प्रहर पूजा समय – 03:37 ए एम से 06:39 ए एम, फरवरी 22
चतुर्दशी तिथि प्रारम्भ – फरवरी 21, 2020 को 05:20 पी एम बजे
चतुर्दशी तिथि समाप्त – फरवरी 22, 2020 को 07:02 पी एम बजे
होलिका दहन: होलिका दहन को छोटी होली के नाम से भी जाना जाता है। रंग वाली होली से एक दिन पहले होलिका दहन किया जाता है। होलिका दहन का शुभ मुहूर्त 9 मार्च दिन सोमवार को 06:33 पी एम से 08:57 पी एम तक रहेगा। इसके बाद 10 मार्च को रंगवाली होली खेली जायेगी।
चैत्र नवरात्रि: साल 2020 में ये नवरात्रि 25 मार्च से शुरू होगी। इस दिन घटस्थापना का मुहूर्त 06:24 ए एम से 07:33 ए एम तक रहेगा।
राम नवमी: हिंदू धार्मिक मान्यताओं अनुसार भगवान राम का जन्म चैत्र शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को हुआ था। साल 2020 में राम नवमी 2 अप्रैल दिन बृहस्पतिवार को पड़ रही है। राम नवमी का मध्याह्न मुहूर्त 11:12 ए एम से 01:39 पी एम तक रहेगा। नवमी तिथि का प्रारम्भ 2 अप्रैल को 03:40 ए एम बजे से होगा और इसकी समाप्ति 3 अप्रैल को 02:43 ए एम बजे पर होगी।
गणेश चतुर्थी: भगवान गणेश जी के जन्म दिन के उत्सव को गणेश चतुर्थी के तौर पर मनाया जाता है। यह मान्यता है कि भाद्रपद माह में शुक्ल पक्ष के दौरान भगवान गणेश का जन्म हुआ था। साल 2020 में गणेश चतुर्थी 22 अगस्त को मनाई जायेगी। इस दिन मध्याह्न गणेश पूजा का मुहूर्त 11:11 ए एम से 01:39 पी एम तक रहेगा।
अनंत चतुर्दशी: गणेश चतुर्थी के दिन घर लाई भगवान गणेश की मूर्ति का इस दिन विसर्जन किया जाता है। इस बार अनंत चतुर्दशी 1 सितंबर को है। देखिए इसके शुभ चौघड़िया मुहूर्त…
प्रातः मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत) – 09:18 ए एम से 01:54 पी एम
अपराह्न मुहूर्त (शुभ) – 03:26 पी एम से 04:58 पी एम
सायाह्न मुहूर्त (लाभ) – 07:58 पी एम से 09:26 पी एम
रात्रि मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर) – 10:54 पी एम से 03:18 ए एम, सितम्बर 02
चतुर्दशी तिथि प्रारम्भ – अगस्त 31, 2020 को 08:48 ए एम बजे
चतुर्दशी तिथि समाप्त – सितम्बर 01, 2020 को 09:38 ए एम बजे
रक्षा बंधन: भाई बहन के प्रेम का प्रतीक ये त्योहार इस साल 3 अगस्त दिन सोमवार को मनाया जायेगा। इस दिन राखी बांधने का शुभ मुहूर्त देखिए
रक्षा बन्धन अनुष्ठान का समय – 09:28 ए एम से 09:01 पी एम
अवधि – 11 घण्टे 33 मिनट्स
रक्षा बन्धन के लिये अपराह्न का मुहूर्त – 01:43 पी एम से 04:13 पी एम
अवधि – 02 घण्टे 30 मिनट्स
रक्षा बन्धन के लिये प्रदोष काल का मुहूर्त – 06:43 पी एम से 09:01 पी एम
अवधि – 02 घण्टे 18 मिनट्स
जन्माष्टमी: इस बार भगवान कृष्ण के जन्म का उत्सव 11 और 12 अगस्त को मनाया जायेगा। ये श्री कृष्ण का 5247वाँ जन्मोत्सव होगा। निशिता पूजा का समय 12:04 ए एम से 12:50 ए एम, अगस्त 12 तक रहेगा। अष्टमी तिथि का प्रारम्भ अगस्त 11, 2020 को 09:06 ए एम बजे से होगा और इसकी समाप्ति अगस्त 12, 2020 को 11:16 ए एम बजे तक होगी। वैष्णव जन्माष्टमी पूजा का मुहूर्त 12:04 ए एम से 12:50 ए एम, अगस्त 13 तक रहेगा। ये लोग 12 अगस्त को जन्माष्टमी मनायेंगे।
शारदीय नवरात्रि: 17 अक्टूबर से शुरू होगी। इस दिन घटस्थापना का मुहूर्त 06:10 ए एम से 10:08 ए एम तक है और इसका अभिजित मुहूर्त 11:44 ए एम से 12:31 पी एम तक रहेगा।
दशहरा: इसे विजयदशमी के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन भगवान राम ने रावण का वध किया था। 2020 में दशहरा 25 अक्टूबर दिन रविवार को मनाया जायेगा। इस दिन विजय मुहूर्त 02:05 पी एम से 02:52 पी एम तक रहेगा। दशमी तिथि का प्रारम्भ अक्टूबर 25 को 07:41 ए एम बजे से होगा और इसकी समाप्ति अक्टूबर 26 को 09:00 ए एम बजे तक होगी।
दिवाली: ये हिंदूओं का एक प्रमुख त्योहार है। इस दिन देवी लक्ष्मी की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। साल 2020 में 14 नवंबर दिन शनिवार को ये त्योहार पड़ेगा। लक्ष्मी पूजा मुहूर्त का समय 06:01 पी एम से 08:05 पी एम तक रहेगा। अमावस्या तिथि नवम्बर 14 को 02:17 पी एम बजे से शुरू होगी और इसकी समाप्ति नवम्बर 15 को 10:36 ए एम बजे पर होगी।
आने वाला साल 2020 कैसा होगा? जानिए अपनी राशि के अनुसार वार्षिक फल:
मेष (Aries ) | वृषभ (Taurus) | मिथुन (Gemini) | कर्क (Cancer) | सिंह (Leo) | कन्या (Virgo) | तुला (Libra) | वृश्चिक (Scorpio) | धनु (Sagittarius) | मकर (Capricorn) | कुंभ (Aquarius) | मीन (Pisces)