Palmistry Career Prediction : हस्तरेखा शास्त्र अनुसार व्यक्ति के हाथ की रेखाओं औ चिह्नों का विश्लेषण करके उसके भविष्य, वैवाहिक जीवन, करियर, कारोबार के बारे में जाना जा सकता है। वहीं यह भी बताया जाता है कि व्यक्ति की आर्थिक स्थिति कैसी रहेगी। वह किस क्षेत्र में नाम और पैसा कमाएंगा। साथ ही प्रशासनिक नौकरी का योग है या नहीं, यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपकी हथेली की कौन सी रेखाएं आपके करियर के लिए शुभ संकेत देती हैं और आप अपना करियर किस क्षेत्र में बना सकते हैं। आइए जानते हैं…
ऐसे लोग बनते हैं शिक्षक और प्रोफेसर
अगर आपके हाथ में गुरु पर्वत विकसित और उभरा हुआ है तो आप शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। आप प्रोफेसर या शिक्षक हो सकते हैं। साथ ही आप इंजीनियरिंग, चिकित्सा, सरकारी क्षेत्र, राजनीति, शिक्षक इत्यादि क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं। साथ ही ऐसे लोगोंं को समाज मे खुूब मान- सम्मान की प्राप्ति होती है।
शुक्र पर्वत हो विकसित
जिस व्यक्ति के हाथ में शुक्र पर्वत की स्थिति अच्छी रहती है तो ऐसे व्यक्ति को ग्लैमर-फैशन के क्षेत्रों में कामयाबी मिलती है। साथ ही ये लोग मीडिया, कला, संगीत, फिल्म लाइन और फैशन डिजाइनिंग की फील्ड में भी नाम रोशन करते हैं। ऐसे लोग नाम कमाने के साथ-साथ खूब पैसा भी कमाते हैं।
भाग्य रेखा हो ऐसी
हस्तशास्त्र अनुसार अगर भाग्य रेखा स्पष्ट और गहरी होने के साथ ही लंबी भी हो तो, ऐसे लोगों की नौकरी कम उम्र में ही लग सकती है। अक्सर ऐसे लोग एक से अधिक नौकरी कर सकते हैं। ऐसे लोगों को सरकारी नौकरी मिलने की भी अच्छी संभावना रहती है। साथ ही ये लोग जीवन में खूब धनवान बनते हैं।
शनि पर्वत हो विकसित
यदि हथेली में शनि पर्वत अधिक उभरा हुआ और विकसित है तो आपको सफलता अवश्य मिलेगी। लेकिन उसके लिए कड़ी मेहनत भी करनी पड़ेगी। ऐसे लोग इंजीनियर, वैज्ञानिक या शोधकर्ता हो सकते हैं। साथ ही ये लोग शनि ग्रह संबंधित कार्य में अच्छा धन कमाते हैं।
बनते हैं प्रशासनिक अधिकारी
हस्तरेखा शास्त्र अनुसार जिस जातक के हाथ पर सूर्य रेखा पर नक्षत्र हो और गुरु पर्वत उच्च होने से उस व्यक्ति को काफी प्रसिद्धि मिलती है। साथ ही ऐसे लोग सफल प्रशासनिक अधिकारी होते हैं।