आरती सक्सेना
ग्यारह मार्च को राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की ‘रूही’ रिलीज हुई और दर्शकों ने सिनेमाघरों की तरफ रुख किया। इसके सप्ताहांत कारोबार ने संकेत दिए कि जिस तरह निर्माता अपनी फिल्मों को सिनेमाघरों में रिलीज करने के लिए बेकरार हैं, उतने ही बेकरार दर्शक भी सिनेमाघरों में आने के लिए हैं।
पहले दिन तीन करोड़ का कारोबार करने वाली ‘रूही’ से उम्मीद की जा रही है कि इसका बिजनेस 15 से 20 करोड़ तक जाएगा। बीते साल अक्तूबर से कश्मकश में फंसे बॉलीवुड के लिए ‘रूही’ ने अच्छी संकेत देने का काम किया है। पूरी क्षमता के साथ सिनेमाघरों को खोलने की सरकार की घोषणा के बावजूद निर्माता इस उलझन में थे कि दर्शक सिनेमाघरों में लौटेंगे या नहीं। क्योंकि इस घोषणा के बाद रिलीज हुई छिटपुट फिल्मों का कारोबार उम्मींदे तोड़ने वाला रहा।
नतीजा यह निकला कि बड़े बजट की फिल्मों के निर्माता अपनी फिल्मों की रिलीज तारीखें बदलते नजर आए। ‘रूही’ रिलीज को लेकर निर्माता बोनी कपूर ने अपनी बेटी जाह्नवी और दर्शकों को बधाई दी। निर्देशक फराह खान ने ‘रूही’ रिलीज के बाद की स्थिति को उम्मीदों की किरण बताया। फिल्म कारोबार विशेषज्ञ तरण आदर्श के अनुसार ‘रूही’ की रिलीज दर्शकों और फिल्मोद्योग से जुड़े लोगों के लिए खुशी की लहर लेकर आई है, जो अब रुकने वाली नहीं है। सलमान खान, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह ने ट्विटर पर ‘रूही’ की ओपनिंग को लेकर खुशी जाहिर करते हुए सभी को मुबारकबाद दी है।
लगेगा बड़ी फिल्मों का मेला
तमिल फिल्म ‘मास्टर’ ने टिकट खिड़की पर धमाकेदार कारोबार किया तो फिल्मजगत में खुशी की लहर दौड़ गई थी। इसके बाद यशराज फिल्म्स ने अपनी पांच फिल्मों (संदीप और पिंकी फरार, शमशेरा, बंटी और बबली 2, जयेशभाई जोरदार और पृथ्वीराज) के प्रदर्शन की घोषणा की थी।
‘रूही’ की बॉक्स आॅफिस रिपोर्ट ने फिल्मकारों की उम्मीदों को बढ़ाने का काम किया है जिसके बाद बॉलीवुड की बिग बजट फिल्मों का मेला लगने जा रहा है। माना जा रहा है कि जल्दी ही यशराज फिल्म्स शाहरुख खान अभिनीत ‘पठान’ समेत अपनी अन्य फिल्मों के प्रदर्शन की घोषणा भी करेगी। एक तरह से यह दर्शकों के लिए बिग बजट फिल्मों के मेले जैसा होगा।
अप्रैल-मई में सितारों की भीड़
अप्रैल और मई के महीने में लगभग सभी प्रमुख सितारों वाली फिल्में सिनेमाघरों में प्रदर्शित होंगी। इनमें नौ अप्रैल को अमिताभ बच्चन-इमरान हाशमी की ‘चेहरे’, 23 अप्रैल को सैफ-रानी मुखर्जी की ‘बंटी और बबली 2’, कंगना रनौत की ‘थलैवी’, 30 अप्रैल को अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, अजय देवगन, रणवीर सिंह की ‘सूर्यवंशी’, 13 मई को सलमान खान की ‘राधे’, जॉन अब्राहम की ‘सत्यमेव जयते’ और 28 मई को अक्षय कुमार की ‘बेल बॉटम’ प्रमुख हैं।
इन दो महीनों में सिर्फ दो बडेÞ स्टारों ने अपनी फिल्में ओटीटी (ओवर द टॉप) पर रिलीज करने की घोषणाएं की हैं। इनमें फरहान अख्तर ने अपनी फिल्म ‘तूफान’ 21 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज करने का एलान किया है।
दूसरे अभिनेता हैं अभिषेक बच्चन, जिनकी हर्षद मेहता पर बनी फिल्म ‘द बिग बुल’ डिजनी हॉटस्टार पर रिलीज होगी। ‘राधे’ और ‘सूर्यवंशी’ के निर्माताओं ने तो सार्वजनिक तौर पर घोषणाएं की कि उनकी फिल्म घोषित तारीख को ही सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी और उनके प्रदर्शन की तारीखों में कोई परिवर्तन नहीं होगा। जबकि माना जा रहा था कि महाराष्ट्र में बढ़ते मामलों के चलते बड़े निर्माता फिल्मों के प्रदर्शन की तारीख में बदलाव कर सकते हैं।
बड़ी फिल्मों में होगा टकराव
दर्शकों को इस पूरे साल बड़े बजट की लोकप्रिय सितारों वाली फिल्मों में टकराव देखने को मिल सकता है। 16 अप्रैल को ‘बंटी और बबली 2’ के सामने कंगना रनौत की ‘थलैवी’ रिलीज होगी, जिसमें कंगना ने तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता की भूमिका निभाई है।
13 मई को सलमान की ‘राधे’ के सामने टी सीरीज की जॉन अब्राहम अभिनीत फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ रिलीज की घोषणा की गई है। 30 जुलाई को संजय लीला भंसाली की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के सामने ‘बाहुबली’ फेम प्रभाष और पूजा हेगड़े की ‘राधे श्याम’ रिलीज होगी। दीपावली पर अक्षय की ‘पृथ्वीराज’और शाहिद कपूर की ‘जर्सी’ में भिड़ंत देखने को मिलेगी।

