Mokshada Ekadashi 2025 Deepak Upay: हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व होता है। वैदिक पंचांग के अनुसार, हर साल मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मोक्षदा एकादशी का व्रत रखा जाता है। इस साल यह व्रत आज यानी 1 दिसंबर को रखा जा रहा है। इस पवित्र दिन पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा का विशेष महत्व होता है। धार्मिक मान्यता है कि इस व्रत को करने से न केवल जातक को बल्कि उनके पितरों को भी मोक्ष की प्राप्ति होती है। साथ ही, भगवान विष्णु की खास कृपा प्राप्त होती है। बता दें कि ज्योतिष शास्त्र और धर्मग्रंथों में इस दिन के लिए कई सरल उपाय बताए गए हैं। ऐसा कहा जाता है कि यदि इस दिन शाम के समय कुछ विशेष स्थानों पर दीपक जलाया जाए, तो इससे जीवन में आ रही आर्थिक परेशानियों से मुक्ति मिलती है और तरक्की के रास्ते खुलने लगते हैं। तो चलिए जानते हैं कि इस दिन किन 5 स्थानों पर दीपक जलाना बेहद शुभ माना जाता है।
माता लक्ष्मी और विष्णु भगवान के समीप
ज्योतिषियों की मानें तो मोक्षदा एकादशी के दिन प्रदोष काल में पूजा के बाद घर के मंदिर में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी के सामने एक दीपक अवश्य जलाना चाहिए। इस दौरान जीवन में सुख-समृद्धि, शांति और मंगल की कामना करें। मान्यता है कि ऐसा करने से विष्णुजी और मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहती है और जीवन में सुख-समृद्धि और शांति आती है।
घर के आंगन में
एकादशी तिथि के दिन शाम के समय प्रदोष काल में घर के आंगन में एक दीपक जलाएं। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन घर के आंगन में दीपक जलाने से घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मकता का वास बढ़ता है।
किसी पवित्र नदी के पास
मोक्षदा एकादशी के दिन शाम के समय किसी पवित्र नदी के पास भी एक दीपक जलाएं। मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन में खुशहाली बनी रहती है और सौभाग्य के योग बढ़ते हैं। इसके साथ ही इस दिन पितरों के नाम से भी एक दीपक जलाना अत्यंत शुभ माना गया है। इससे पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है और उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है।
तुलसी के समीप
हिंदू धर्म में तुलसी को माता लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है और एकादशी के दिन तुलसी पूजन का विशेष महत्व होता है। ऐसे में मोक्षदा एकादशी की शाम तुलसी के पौधे के पास एक दीपक अवश्य जलाएं। मान्यता है कि ऐसा करने से धन की देवी लक्ष्मीजी की विशेष कृपा प्राप्त होती है और घर में धन-धान्य की वृद्धि होती है।
मुख्य द्वार पर
ज्योतिषशास्त्र में शाम के समय मुख्य द्वार पर दीपक जलाने का विशेष महत्व बताया गया है। ऐसा करने से घर से नकारात्मक ऊर्जा और नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं। साथ ही, माता लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है और घर में धन, सुख और समृद्धि का वास होता है।
यह भी पढ़ें:
धर्म संबंधित अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।
