Mercury Retrograde 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों के राजकुमार बुध को बुद्धि, वाणी, ,संवाद, गणित, चतुरता और मित्र का कारक माना जाता है। ऐसे में जब बुध ग्रह की स्थिति में परिवर्तन होता है, तो इसका असर हर राशि के जातकों के जीवन पर पड़ता है। इसी तरह बुध मंगल की राशि मेष राशि में वक्री होने जा रहे हैं। बुध और मंगल एक दूसरे के शत्रु ग्रह माने जाते हैं। ऐसे में बुध के वक्री होने से कई राशियों को लाभ, तो कई राशियों के जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुध देव 21 अप्रैल को दोपहर 2 बजकर 05 मिनट पर वक्री होंगे। इसके साथ ही 15 मई की सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर सीधी चाल से चलने लगेंगे। बुध के वक्री होने से इन राशियों को बंपर लाभ मिलने वाला है।

मेष राशि

इस राशि में बुध पहले भाव में वक्री हो रहे हैं। इसके साथ ही इस राशि के तीसरे और छठे भाव के स्वामी बुध है। ऐसे में इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है। बिजनेस में बढ़ोतरी के साथ-साथ करियर में नई उड़ान भरेंगे। लंबे समय से रुके हुए काम एक बार फिर शुरू हो जाएंगे।

सिंह राशि

इस राशि में बुध नवम भाव में वक्री हो रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को आर्थिक, मानसिक और शारीरिक रूप से लाभ मिलेगा। आय के नए स्तोत्र खुलेंगे। करियर के क्षेत्र में भी आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। आर्थिक पक्ष भी मजबूत होने के साथ अचानक धन लाभ भी हो सकता है।

कुंभ राशि

इस राशि में बुध तीसरे भाव में स्थित है। ऐसे में इस राशि के जातकों को अपने साहस के बल में सफलता ही सफलता हासिल हो सकती है। आपके काम को देखते हुए नौकरी में इंक्रीमेंट और पदोन्नति हो सकती है। व्यापार में भी लाभ के पूरे आसार नजर आ रहे हैं।

मीन राशि

इस राशि में बुध दूसरे भाव में वक्री होने वाले हैं। बता दें कि इस राशि में बुध चतुर्थ और सप्तम भाव के स्वामी है। ऐसे में इस राशि के जातकों का परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा। वैवाहिक और लव लाइफ में भी खुशियां ही खुशियां आ सकती हैं। आर्थिक पक्ष भी मजबूत होने के आसार नजर आ रहे हैं। इस राशि के जातकों को हर क्षेत्र में सफलता भी हासिल हो सकती है।