Mars Transit In Scorpio 2025: वैदिक ज्योतिष अनुसार व्रत और त्योहारों के आस- पास ग्रहों का गोचर होता रहता है। जिसका प्रभाव मानव जीवन और देश- दुनिया पर देखने को मिलता है। आपको बता दें इस साल दिवाली का त्योहार 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा। वहीं आपको बता दें कि दिवाली के बाद ग्रहों के सेनापति मंगल की चाल में बदलाव होने जा रहा है। मंगल अपनी स्वराशि वृश्चिक में प्रवेश करने जा रहे हैं। जिससे कुछ राशियों का भाग्य चमक सकता है। साथ ही धन- संपत्ति में वृद्धि हो सकती है। आइए जानते हैं ये भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं…
तुला राशि (Tula Zodiac)
आप लोगों के लिए मंगल देव का गोचर लाभप्रद साबित हो सकता है। क्योंकि मंगल देव आपकी गोचर कुंडली से दूसरे भाव पर भ्रमण करेंगे। इसलिए इस दौरान आपको समय- समय पर आकस्मिक धनलाभ के योग बनेंगे। जीवनसाथी के साथ आपके संबंध काफी मधुर होंगे। वहीं मंगल ग्रह आपकी राशि से सप्तम भाव के स्वामी हैं। इसलिए इस दौरान आपको पार्टनरशिप के काम में आपको लाभ के योग बनेंगे। वहीं इस समय कामकाज में आ रही बाधाएं दूर होंंगी। साथ ही परिवार का पूरा साथ मिलेगा। वहीं संपत्ति तथा वाहन खरीदने की योजना बना सकते हैं। साथ ही व्यापारियों को फंसा हुआ धन मिल सकता है।
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
आप लोगों के लिए मंगल ग्रह का गोचर सकारात्मक सिद्ध हो सकता है। क्योंकि मंगल ग्रह इस अवधि में आपकी राशि से दशम भाव पर संचऱण करेंगे। इसलिए इस दौरान आपको काम- कारोबार में खास तरक्की मिल सकती है। वहीं जो लोग नौकरी की तलाश में हैं, उनको नौकरी मिल सकती है। वहीं जिन लोगों का काम- कारोबार प्रापर्टी, रियल स्टेट, पुलिस और सेना से जुड़ा हुआ है, उनको अच्छा लाभ हो सकता है। वहीं व्यापारियों कोई किसी बड़ी व्यवसायिक डील में लाभ हो सकता है। वहीं इस समय आपके पिता के साथ संबंध पहले से मजबूत होंगे।
मीन राशि (Pisces Zodiac)
आप लोगों के लिए मंगल ग्रह का गोचर लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि मंगल आपकी राशि से भाग्य स्थान पर संचऱण करेंगे। इसलिए इस समय आपको किस्मत का साथ मिलेगा। साथ ही आप किसी धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। वहीं देश- दुनिया की यात्रा कर सकते हैं। वहीं इस समयल धन की बचत करने में सफलता मिलेगी, जिससे जमा पूंजी बढ़ेगी। वहीं इसके अलावा लव लाइफ अच्छी रहेगी और वैवाहिक जीवन में सुधार होगा। साथ ही इस दौरान आप कोई जमीन- जायदाद खरीद सकते हैं।