Palmistry Manibandh Rekha: हस्तरेखा शास्त्र अनुसार व्यक्ति के हाथ का विश्लेषण करके उसके करियर, कारोबार और आर्थिक स्थिति के बारे में पता लगाया जा सकता है। आपको बता दें कि हाथ में गुरु, शनि और शुक्र पर्वत प्रमुख होते हैं। वहीं हाथ में मणिबंध भी प्रमुख होता है। जिसका विश्लेषण करके यह पता लगाया जा सकता है कि व्यक्ति को पैतृक संपत्ति का लाभ मिलेगा या नहीं। साथ ही मणिबंध को रीड करके ये भी पता लगाया जा सकता है कि व्यक्ति को ससुराल से धन मिलेगा या नहीं। आइए जानते हैं कहां होता है मणिबंध और जीवन में इसका रोल…
जानिए कहा होता है मणिबंध
आपको बता दें कि हथेली और हाथ जहां जुड़ते हैं, उसे कलाई कहा जाता है और कलाई पर बनने वाली रेखाओं को हस्तरेखा शास्त्र में मणिबंध कहते हैं और अंग्रेजी में इनको ब्रेसलेट लाइन्स कहा जाता है। ये लाइनें हर व्यक्ति की कुछ न कुछ अलग होती हैं। जनके आधार पर फलित किया जाता है।
मणिबंध रेखा पर हो कोण का चिह्न
हस्तरेखा शास्त्र अनुसार यदि मणिबंध की की पहली रेखा के बीच में कोण का निशान हो तो व्यक्ति को जीवन में बहुत संघर्ष करना पड़ता है। साथ ही उसका भाग्य लगभग 40 साल के आस- पास चमक सकता है और उसको किसी की विरासत मिलती है। मतलब वह अपनी मेहनत से कुछ नहीं कमाता है। वहीं अगर किसी व्यक्ति के मणिबंध पर नीलापन हो तो ऐसे लोग रोगी हो सकते हैं। वहीं पीली रेखाएं होने से व्यक्ति को जीवन में धोखा मिल सकता है।
मणिबंध रेखा पर हो त्रिकोण का चिह्न
अगर किसी व्यक्ति के मणिबंध की पहली रेखा पर त्रिकोण और त्रिकोण के अंदर क्रास का निशान हो तो उस व्यक्ति को पैतृक संपत्ति का लाभ मिलता है। साथ ही उनको सभी भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है। वहीं ऐसे लोग जीवन में खूब यात्राएं करते हैं। वहीं मणिबंध की रेखा हथेली में आ जाती है तो उस व्यक्ति को काफी बड़े पद की प्राप्ति होती है और समाज में उसको मान- सम्मान, प्रतिष्ठा की प्राप्ति होती है।
मणिबंध रेखा पर हो तारे का चिह्न
मणिबंध की पहली रेखा के बीच में ‘तारे’ का चिह्न बना हुआ हो तो यह बेहद शुभ माना जाता है। ऐसे लोगों को पैतृक धन की प्राप्ति होती है। साथ ही ससुराल से धन मिलता है। वहीं ये लोग समाज में अपनी अलग पहचान बनाते हैं।