Manibandh Rekha In Palmistry: वैदिक ज्योतिष में जैसे व्यक्ति की जन्मकुंडली में मौजूद ग्रहों की स्थिति देखकर फलित किया जाता है। ऐसे ही हस्तरेखा शास्त्र में व्यक्ति के हाथ में मौजूद रेखाओं और चिह्नों का विश्लेषण करके उसके भविष्य, करियर और जीवन के बारे में विश्लेषण किया जाता है। यहां हम बात करने जा रहे हैं मणिबंध पर बनने वाले निशानों के बारे में, आपको बता दें कि मणिबंध पर बनने वाले निशान आपको बुलंदियों पर ले जा सकते हैं और जीवन में तरक्की के नए नए मार्ग बनते हैं। साथ ही व्यक्ति को पैतृक संपत्ति का लाभ मिलता है। आइए जानते हैं इन निशानों के बारे में…
मणिबंध रेखा के बीच में हो क्रॉस का निशान
हस्तरेखा शास्त्र अनुसार यदि मणिबंध से कोई रेखा निकले और वह सीधे जाकर गुरु पर्वत तक पहुंच जाए। साथ ही मणिबंध की पहले रेखा पर ‘क्रॉस’ या ‘कोण’ का चिह्न हो तो व्यक्ति का काम- कारोबार यात्रा से जुड़ा होता है और व्यक्ति को बेहद लाभ होता है। साथ ही व्यक्ति सभी भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है और परिवारिक जीवन खुशनुमा रहता है।
मणिबंध रेखा के बीच में हो कोण का चिह्न
अगर मणिबंध की पहले रेखा के बीच में ‘कोण’ का निशान स्थित है तो व्यक्ति हो जीवन में काफी मेहनत करनी पड़ती है। साथ ही व्यक्ति की किस्मत 40 साल के बाद चमकती है। साथ ही विरासत में खूब सारा धन मिलता है।
विरासत में मिलता है खूब धन
हस्तरेखा शास्त्र अनुसार यदि हाथ में सभी रेखाएं सही स्थान पर हों और मणिबंध की पहली रेखा के बीच में ‘तारे’ का चिह्न बना हुआ हो तो यह बेहद शुभ माना जाता है। ऐसे व्यक्ति को पैतृक संपत्ति का लाभ मिलता है। साथ ही वह धनवान होता और उसकी जिंदगी राजाओं जैसी होती है। साथ ही व्यक्ति लग्जरी लाइफ जीता है।
मणिबंध रेखा पर हो त्रिकोण का चिह्न
हस्तरेखा शास्त्र अगर किसी व्यक्ति के मणिबंध की पहली रेखा पर त्रिकोण और त्रिकोण के अंदर क्रास का निशान हो तो उस व्यक्ति को विरासत में खूब सारा धन मिलता है। ससुराल से भी धन की प्राप्ति होती है। वहीं मणिबंध की रेखा हथेली में आ जाती है तो उस व्यक्ति को काफी बड़े पद की प्राप्ति होती है और समाज में उसको मान- सम्मान, प्रतिष्ठा की प्राप्ति होती है।