Palmistry: व्यक्ति के हाथ का विश्लेषण करके उसके वैवाहिक जीवन, लव लाइफ, करियर और आर्थिक स्थिति के बारे में पता लगाया जा सकता है। यहां हम बात करने जा रहे हैं वैवाहिक और लव लाइफ के बारे में, जिसमें सबसे ज्यादा अहम महत्व होता है शुक्र वलय का, अगर हाथ में शुक्र वलय पर कुछ रेखाएं और चिह्न हो तो व्यक्ति को प्यार में धोखा मिलता है। आइए जानते हैं इन चिह्नों और रेखाओं के बारे में…
शुक्र वलय पर हो ये चिह्न
हस्तरेखा शास्त्र अनुसार अगर शुक्र वलय पर द्वीप का चिह्न हो तो ऐसा व्यक्ति अपने लवर के चक्कर में परेशान रहता है। साथ ही उसके कोई षड्यंत्र हो सकता है। ऐसा लोगों को धोखा पैसे से भी मिल सकता है। ऐसे लोग प्रेम के मामले में मात खा जाते हैं।
वैवाहिक जीवन में रहती है परेशानी
अगर शुक्र मुद्रा से कोई रेखा निकलकर विवाह रेखा को काटती हो तो ऐसे व्यक्ति को वैवाहिक जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही ऐसे व्यक्तियों के विवाह होने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
हो सकते हैं कई रिलेशन
अगर किसी व्यक्ति के हाथ में हृदय रेखा पर अन्य कई छोटी-छोटी रेखाएं जुड़ रही हों तो ऐसे लोग एक रिलेशनशिप में टिक नहीं पाते और इन लोगों के कई लोगों के साथ संबंध हो सकते हैं। जिसके कारण इनकी लव लाइफ में परेशानियां रहती हैं।
अय्याशी पर खूब पैसे खर्च करते हैं
हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक अगर शुक्र वलय रेखा किसी दूसरी रेखाओं से मिलकर बहुत गहरी हो जाए तो ऐसे लोग जीवन में कई बार विवाहेत्तर संबंध बनाते हैं। साथ ही ऐसे लोग अय्याशी पर खूब पैसे खर्च करते हैं और ये लोग लग्जरी लाइफ जीने के शौकीन होते हैं।
शुक्र मुद्रा हो ज्यादा चौड़ी
हस्तरेखा शास्त्र अनुसार यदि किसी व्यक्ति के हाथ में शुक्र मुद्रा ज्यादा चौड़ी हो तो ऐसा व्यक्ति जुड़े हुए धन को सब खर्च कर डालता है। साथ ही साथ ही ऐसा व्यक्ति शौक- मौज पर खूब धन खर्च करने वाला होता है और काफी धन अय्याशी पर खर्च करता है। जीवन में कई बार बदनामियों का सामना करना पड़ता है।