Khesari Lal Ke Gana, Geet, Bhakti, Song, Dj, Bhojpuri, Video: खेसारी लाल यादव के गाने सोशल मीडिया पर आते ही छा जाते हैं। इन दिनों उनका लहंगा लखनऊआ (Lehenga Lucknow Hua) गाना काफी पॉपुलर हो रहा है। खेसारी का ये गाना नया रिकॉर्ड बना चुका है। आपको बता दें कि इस गाने को लेकर रितेश पांडे ने दावा किया है कि यह उनका गाना है। खैर विवादों से इतर हम बात करेंगे खेसारी के भोजपुरी भक्ति गानों की जिन्हें किसी न किसी तीज त्योहार के मौके पर रिलीज किया गया। लेकिन इनका जलवा आज भी बरकरार है…

खेसारी के भक्ति गाने भी जोश से भरे होते हैं। जो किसी को भी नाचने पर मजबूर कर दें। यूट्यूब पर इनके कई ऐसे गाने मौजूद हैं जो मां की भक्ति से आपको सराबोर करने के साथ आपको एंटरटेन भी करेंगे। सबसे पहले बात करेंगे खेसारी के सबसे पॉपुलर भक्ति गीत ‘चुनरिया लेले अईहा’ की। इस भक्ति गीत को यूट्यूब पर 80 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। आप भी सुनिए इस पॉपुलर गीत को…

खेसारी का दूसरा सबसे ज्यादा देखा और सुना गया भक्ति सॉन्ग है ‘दुआरा जगराता होई’। इस गाने को 6 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। खेसारी इस गीत में मां की भक्ति में झूमते हुए नजर आ रहे हैं। इस गाने में खेसारी का साथ प्रियंका सिंह ने भी दिया है। आप भी सुनिए ये गाना…

तीसरे नंबर पर खेसारी का नीम के पतिया डोले गीत है जिसे भी करोड़ों बार यूट्यूब पर देखा और सुना गया है। इस गाने में म्यूजिक मधुकर आनंद ने दिया है और लिरिक्स पवन पांडे के हैं।

चौथ नंबर पर खेसारी का माई बोलवेली एल्बम का नजर ना लग जाई गीत आता है। जिसे भी यूट्यूब पर 3 करोड़ के आस पास व्यूज मिल चुके हैं। इसके लिरिक्स पवन पांडे ने लिखे हैं और म्यूजिक पवन पांडे ने दिया है।

पांचवें नंबर पर खेसारी का बोलेरो लेकर चली मईहर गीत है। जिसे 22 मिलियन के करीब व्यूज मिल चुके हैं। लिरिक्स श्याम देहाती ने लिखे हैं। म्यूजिक मधुकर आनंद ने दिया है।

2020 का वार्षिक राशिफल देखें यहां…

मेष (Aries ) | वृषभ (Taurus) | मिथुन (Gemini) | कर्क (Cancer) | सिंह (Leo) | कन्या (Virgo) | तुला (Libra) | वृश्चिक (Scorpio) | धनु (Sagittarius) | मकर (Capricorn) | कुंभ (Aquarius) | मीन (Pisces