Jupiter Transit in Pisces 2022: वैदिक ज्‍योतिष में बृहस्पति को सभी देवताओं का गुरु माना गया है। इसलिए ज्योतिष में गुरु का राशि परिवर्तन सभी राशियों के लिए बहुत अहम होता है। गुरु 1 साल में एक राशि से दूसरे राशि में प्रवेश करते हैं। ऐसे में बीते 12 अप्रैल को गुरु बृहस्पति ने अपनी प्रिय राशि मीन में गोचर कर चुके हैं। साल 2023 तक गुरु इसी राशि में विराजमान रहने वाले हैं यानि कि अब वे अगले साल अप्रैल 2023 में राशि बदलेंगे। इस दौरान कुछ राशियों के ऊपर उनकी जबरदस्त कृपा रहने वाली है।

वृषभ राशि: मीन राशि में गुरु के गोचर के बाद से ही वृषभ राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू हो चुके हैं। वृषभ राशि के जातकों को आने वाले एक साल तक गुरु ग्रह खूब फायदा पहुंचाने वाले हैं। करियर में सफलता के साथ कोई बड़ा सपना पूरा हो सकता है। इसके साथ ही आर्थिक परेशानियों के मामले में छुटकारा मिल सकता है साथ ही आय में तगड़ा इजाफा होगा। इस दौरान आप अन्य लोगों के मुकाबले बहुत अच्‍छा काम करेंगे। निजी जीवन की बात करें तो लव लाइफ, मैरिड लाइफ के लिए भी यह समय अच्‍छा रहेगा।

मिथुन राशि: मिथुन राशि वालों के लिए यह गोचर बेहद लाभप्रद साबित होने वाला है। इस समय मिथुन राशि के जातकों को करियर-व्‍यापार में बेहद शुभ फल प्राप्त होने के आसार हैं। इस दौरान जातकों को प्रमोशन के साथ सैलरी में बढ़ोतरी हो सकती है। कुछ जातकों को बड़ा पद मिल सकता है, वहीं व्‍यापारियों का कारोबार और मुनाफा बढ़ने की उम्मीद है।

कर्क राशि: कर्क राशि के जातकों को इस दौरान किस्‍मत का पूरा साथ मिलने वाला है। इस अवधि में जातकों को हर काम आसानी से सफल मिल सकती है, साथ ही जहां अब तक अटके हुए थे, वो भी कार्य भी पूरे होंगे। साल भर जातकों की यात्राएं होंगी और उनमें खूब सफलता मिलेगी। कारोबारी जातकों को गुरु का साथ मिलेगा, इस दौरान अपने बिजनेस को बढ़ाने में आसानी होगी और जातकों को शत्रुओं पर जीत मिलेगी। इसके साथ ही निजी जीवन की बात करें तो परिवार का साथ मिलेगा और कोई भी निर्णय लेने से पहले परिवार के साथ उसपर राय मशविरा जरूर कर लें।