Jaya Kishori Ji/ Jaya Kishori : जया किशोरी चर्चित कथा वाचिका हैं। वे नानी बाई का मायरा और श्रीमद् भागवत कथा के लिए देश-विदेश में जानी जाती हैं। अपने भजनों और मोटिवेशनल वीडियो के लिए जया किशोरी सोशल मीडिया (Jaya Kishori Wikipedia/ Jaya Kishori Social Media) पर भी खूब चर्चित हैं। ट्विटर पर उनके 31 हजार से ज्यादा फॉलोवर हैं। जबकि वो सिर्फ 11 लोगों को ही फॉलो करती हैं।

ट्विटर पर जया किशोरी (Jaya Kishori Twitter) की फॉलोइंग लिस्ट में नरेन्द्र मोदी, बीजेपी, पीएमओ इंडिया, योगी आदित्यनाथ, महादेव सिंह खण्डेला, स्वामी अवधेशानंद और आचार्य बालकृष्ण, संस्कार टीवी, ट्विटर इंडिया और कॉशेड्यूल शामिल हैं। साथ ही वह बॉलीवुड सेलेब्रिटियों में से अमिताभ बच्चन को भी फॉलो करती हैं।

छोटी उम्र में कथाओं के लिए प्रसिद्ध (Jaya Kishori Age) होने वाली जया ट्विटर पर बहुत एक्टिव रहती हैं। वह अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट (Jaya Kishori Official Account/ Jaya Kishori Official Twitter Account) यानी आए एम जया किशोरी (iamjayakishori) पर लगभग हर दिन एक ट्वीट जरूर करती हैं। किशोरी जी के ज्यादातार ट्वीट मोटिवेशनल मैसेज, भजनों, कथाओं , सेमिनार और लाइव आने के शेड्यूल से संबंधित होते हैं।

इंस्टाग्राम पर जया किशोरी के लाखों फॉलोवर, लेकिन उनकी लिस्ट में सिर्फ 46 लोग; जानिये- किसे करती हैं फॉलो

आपको बता दें कि जया किशोरी लगातार अपने भक्तों के संपर्क में बनी रहती हैं। समय-समय पर अलग-अलग शहरों में उनके सेमिनार (Jaya Kishori Seminar) होते रहते हैं। कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान भी किशोरी जी अपने भक्तों से वेबिनार (Jaya Kishori Webinar) यानी ऑनलाइन सेमिनार के जरिये लगातार जुड़ी रही हैं। लॉकडाउन से अब तक लगभग हर हफ्ते किशोरी जी लाइव आती हैं और अपने भक्तों के सवालों का जवाब देकर उनकी जिज्ञासाएं शांत भी करती हैं।

साथ ही किशोरी जी इंस्टाग्राम (Jaya Kishori Instagram) पर भी बहुत सक्रिय रहती हैं। जया किशोरी के इंस्टाग्राम पर 1.4 मिलियन फॉलोवर हैं। किशोरी जी इंस्टाग्राम पर भी बहुत ज्यादा लोगों को फॉलो नहीं करती हैं। इंस्टाग्राम पर उन्होंने सिर्फ 27 प्रोफाइल को ही फॉलो किया है जिनमें बॉलीवुड से जुड़े लोगों की अधिकता नजर आती है। इनमें अनुपम खेर, दिव्या खोसला कुमार, जैकी श्रॉफ, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, लता मंगेशकर और ए आर रहमान शामिल हैं। साथ ही वह बराक ओबामा, मिशेल ओबामा और रतन टाटा को भी फॉलो करती हैं।