India vs Australia World Cup Final Match Prediction: देशभर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए कल यानी 19 नवंबर का दिन काफी खास है। हो भी क्यों आखिर भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में उतरेगी। अहमदाबाद के मोदी स्टेडियम में ये मैच खेला जाएगा। अभी तक टीम इंडिया एक भी मैच न हारकर फाइनल तक पहुंच चुकी है। भारत से सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को मात दी थी। वहीं, आस्ट्रेलिया की बात करें, तो शुरुआती 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और फाइनल में भारत के सामने खड़े है। ऐसे में हर किसी को ये बात जानने की लालसा बड़ी हुई है आखिर कौन सी टीम बनेगी  वन डे वर्ल्ड कप का बादशाह। ग्रह और नक्षत्रों के हिसाब से भी काफी हद तक इस बारे में जाना जा सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं ज्योतिष आचार्य अरविंद मिश्रा से आखिर रविवार को होने वाले इस मैच में कौन सी टीम बनेगी विजेता…

वर्ल्ड कप 2023 की कौन उठाएगा ट्रॉफी?

आचार्य अरविंद मिश्रा के मुताबिक अगर ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीमों की कुंडली देखें, तो इसमें टीम इंडिया का पलड़ा काफी भारी लग रहा है। भारत की जन्म कुंडली की बात करें, तो इस समय चंद्रमा की महादशा में शुक्र की अंतर्दशा चल रही है, जो दिसंबर की शुरुआत तक चलेगा। इसके साथ ही वृषभ लग्न की कुंडली है जिसमें गजकेसरी, बुधादित्य, मंगल आदित्य जैसे शुभ योग बन रहे हैं। ऐसे में भारत के जीतने के प्रबल योग बन रहे हैं।

रोहित शर्मा की राशि से भी बन रहा जीत का योग

आचार्य बताते हैं सिर्फ भारतीय टीम ही नहीं, कप्तान रोहित शर्मा की राशि के अनुसार भी जीत के योग बन रहे हैं। रोहित शर्मा की राशि तुला है और उनकी कुंडली में गजकेसरी योग बना हुआ है जो भारत की विजय में अहम भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे में सिर्फ सेमीफाइनल में जीत नहीं, फाइनल में भी विजय के साथ वर्ल्ड कप जीतने की संभावनाएं बनी हुई हैं।

क्या कहती है ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान पैट कमिंस की कुंडली?

ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान Pat Cummins की बात करें, तो उनका राशि कन्या है। इस राशि में पहले से ही गुरु ग्रह विराजमान है। जिसके कारण वह फाइनल तक पहुंचने में सफल हो पाए हैं।

क्या कहती हैं ऑस्‍ट्रेलिया टीम की कुंडली?

ऑस्‍ट्रेलिया टीम  की जन्म कुंडली की बात करें, तो मेष राशि है और गोचर कुंडली में प्रबल गजकेसरी योग का निर्माण हो रहा है। इसी कारण वह फाइनल तक पहुंचने में कामयाब हुई है। वहीं, ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान पैट कमिंस की राशि कन्या है। ऐसे में ऑस्‍ट्रेलिया की राशि के अनुसार पैट की राशि छठवीं है और कप्तान की राशि से ऑस्‍ट्रेलिया की राशि आठवीं है। ऐसे में षडाष्टक योग बन रहा है, जो ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए अच्छा साबित नहीं हो सकता है।

स्टेडियम भी बन रहा है जीत का साथी

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में आमने-सामने होंगे। गुजरात की बात करें, तो चंद्रमा मकर राशि में विराजमान है और गुजरात की राशि भी मकर है। इसके साथ ही स्टेडियम की बात करें, तो वृश्चिक राशि है। इस योग से देखें, तो  ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टेडियम वृश्चिक राशि अष्टम में है, जोकि अच्छा नहीं माना जा रहा है। वहीं, भारत की बात करें, तो स्टेडियम की राशि सप्तम में है और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा  की राशि तुला स्टेडियम की वृश्चिक राशि के लाभ भाव है।