Hanuman Jayanti Puja Vidhi 2019: हनुमान जयंती राम भक्त हनुमान को समर्पित है। चैत्र शुक्ल पूर्णिमा के दिन हनुमान जी ने शिव के 11 वें अवतार के रूप में इस धरती पर जन्म लिया। साल 2019 में हनुमान जयंती 19 अप्रैल (शुक्रवार) मनाया जा रहा है। कलियुग में हनुमान जी की उपासना सर्वोत्तम मानी गई है।
हनुमान जयंती का शुभ मुहूर्त 18 अप्रैल 2019 को शाम 07:26 बजे से शुरु हो चुका है। चूंकि हनुमान जी का जन्म पूर्णिमा की रात्रि में हुआ था। इसलिए मान्यता है कि पूर्णिमा काल की अवधि में हनुमान जी की पूजा संपन्न करना शुभ है। ऐसा माना जाता है कि हनुमान जयंती के अवसर पर रात्रि के समय हनुमान की पूजा अत्यंत फलदायी होती है। इतना ही नहीं इस समय में हनुमत आराधना से हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है।
हनुमान जयंती पूजा-विधि: सभी पूजन सामग्री को पूजा घर में एकत्र कर लें। इसके बाद एक चौकी पर अच्छी तरह से लाल कपड़ा बिछा दें। चौकी पर हनुमान जी की मूर्ति या फोटो लगाएं। ध्यान रखना चाहिए कि कोई भी पूजा भगवान गणेश को सर्वप्रथम नमन किए बिना पूरी नहीं होती है। दीया और धूप जलाएं। भगवान गणेश की दीए और धूप से पूजा करें। हनुमान जी से प्रार्थना करें और उनका आह्वान करें।
हनुमान जयंती के दिन सुबह-सवेरे उठकर सीता-राम और हनुमान जी का स्मरण करें। स्नान करने के बाद साफ कपड़े पहनकर कर पूर्व दिशा की ओर मुख कर बैठें। फिर हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित करें। ध्यान रखना चाहिए कि हनुमान जी की मूर्ति खड़ी अवस्था में हो। हनुमान जी की पूजा करते वक्त ‘ॐ श्री हनुमंते नम:’ इस मंत्र का जाप करें। हनुमान जी की पूजा में हनुमान जी को सिंदूर आवश्य चढ़ाना चाहिए। इसके बाद हनुमान जी को लाल रंग का चोला भी चढाएं।
हनुमान जी को पान का बीड़ा भी अति प्रिय है। इसलिए हनुमान जी को पान अवश्य अर्पित करें। मंगलकामना के लिए इमारती का भोग लगाना अति शुभ माना गया है। हनुमान जयंती के दिन सभी प्रकार की मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए रामचरितमानस का पाठ करना अत्यंत शुभ माना गया है। इसके अलावा हनुमान चालीसा का पाठ करना भी सभी कामनाओं की पूर्ति के लिए बेहद खास है।
पूजन सामग्री: एक चौकी, एक लाल कपड़ा, हनुमान जी की मूर्ति या फोटो, एक कप अक्षत (बिना टूटे अरवा चावल), कुछ तुलसी की पत्तियां, एक धूप घी से भरा एक दीया, कुछ ताजे फूल चंदन या रोली गंगाजल नैवेद्य (गुड और भुने चने)
शुभ मुहूर्त:-
- हनुमान जयंती तिथि-शुक्रवार, 19 अप्रैल 2019
- पूर्णिमा तिथि आरंभ- 18 अप्रैल 2019 को शाम 07:26 बजे से
- पूर्णिमा तिथि समाप्त- 19 अप्रैल 2019 को शाम 04:41 बजे तक