Venus And Jupiter Conjunction: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर एक ग्रह एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते हैं। ऐसे में गुरु की बात करें, तो वह एक राशि में करीब एक साथ तक रहते हैं। ऐसे में एक राशि में दोबारा आने में करीब 12 साल का वक्त लगता है। बता दें कि इस समय गुरु बृहस्पति अपनी राशि मेष राशि में विराजमान है। वहीं 24 अप्रैल को शुक्र भी इस राशि में आएंगे। ऐसे में शुक्र और गुरु की युति मेष राशि में होगी। दैत्यों के शुक्र और देवताओं के गुरु गुरु बृहस्पति की युति से कई राशियों के जीवन में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, तो कई राशियों को संभलकर रहना होगा। आइए जानते हैं शुक्र और गुरु की युति से किन राशियों को मिलेगा बंपर लाभ…
मेष राशि (Mesh Zodiac)
इस राशि के लग्न भाव में दोनों ग्रहों की युति हो रही है। ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए ये युति सोने पे सुहागा की तरह है। इस राशि के जातकों को हर क्षेत्र में सफलता हासिल हो होगी। समाज में मान-सम्मान की वृद्धि होगी। इसके साथ ही बिजनेस में भी लगातार मुनाफा मिलने के आसार नजर आ रहे हैं। करियर के क्षेत्र की बात करें, तो आपके काम की प्रशंसा होगी। इसके साथ ही उच्च अधिकारी आपके काम को देखते हुए पदोन्नति दे सकते हैं या फिर कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकते हैं। इसके साथ ही आकस्मिक धन लाभ के योग है। वैवाहिक जीवन में भी खुशियां आएगी।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
इस राशि में शुक्र और गुरु एकादश भाव में युति कर रह हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को अनकूल परिणाम मिलने वाला है। इसके साथ ही आर्थिक स्थिति मजबूत होने वाली है। करियर के क्षेत्र की बात करें, तो अपार सफलता के साथ धन लाभ मिल सकता है। लंबे समय से रुके काम पूरे हो सकते हैं। इसके साथ ही आपके काम और लगन को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारी प्रसन्न हो सकते हैं। लव लाइफ अच्छी जाने वाली है। इसके साथ ही परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा।
कर्क राशि (Kark Zodiac)
शुक्र और गुरु की युति दशम भाव में हो रही है। ऐसे में इस राशि ते जातकों को हर क्षेत्र में सफलता हासिल हो सकती है। इसके साथ ही बिजनेस में कुछ नया शुरू कर सकते हैं। इससे आने वाले समय में आपको काफी लाभ मिसल सकता है। लव लाइफ की बात करें, तो काफी अच्छी जाने वाली है। अपने बौद्धिक क्षमता से हर किसी के चहेते बन सकते हैं। इसके साथ ही समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।