Aug 26, 2025

गार्डन में रंग भरने के साथ तितलियों और मधुमक्खियों को आकर्षित करते हैं ये फूल

Archana Keshri

बगीचे में फूल सिर्फ सुंदरता और खुशबू ही नहीं बिखेरते, बल्कि ये प्रकृति के संतुलन में भी अहम भूमिका निभाते हैं। कुछ फूल ऐसे होते हैं जो मधुमक्खियों और तितलियों को अपनी ओर खींचते हैं। ये परागण (Pollination) में मदद करते हैं, जिससे पौधों की वृद्धि और फल-फूलों का उत्पादन बढ़ता है।

आइए जानते हैं भारत में पाए जाने वाले ऐसे 9 फूलों के बारे में, जो मधुमक्खियों और तितलियों को स्वाभाविक रूप से आकर्षित करते हैं।

गेंदे का फूल (Marigold)

गेंदे का चमकीला और खुशबूदार फूल मधुमक्खियों को खूब भाता है। यह अमृत से भरपूर होता है और तितलियों को भी आकर्षित करता है। साथ ही, गेंदे के पौधे बगीचे से कीटों को दूर रखने में मदद करते हैं।

सूरजमुखी (Sunflower)

सूरजमुखी अपने बड़े पीले फूल और पराग-समृद्ध केंद्र के लिए मशहूर है। मधुमक्खियां और तितलियां इसकी ओर खिंची चली आती हैं। इसके फूलों से निकलने वाला पराग परागण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

गुड़हल (Hibiscus)

गुड़हल के बड़े और रंग-बिरंगे फूल अमृत से भरपूर होते हैं। यह मधुमक्खियों और तितलियों दोनों के लिए आकर्षण का केंद्र है। इसके फूल बगीचे की शोभा भी बढ़ाते हैं।

चमेली (Jasmine)

चमेली अपनी मीठी और तेज खुशबू के लिए जानी जाती है। इसका सुगंधित अमृत मधुमक्खियों और तितलियों को दिनभर अपनी ओर बुलाता रहता है।

गुलमोहर (Flame Tree)

गुलमोहर के लाल-नारंगी फूल बगीचे में आग-सा रंग भर देते हैं। इनके फूलों में पराग और अमृत की भरपूर मात्रा होती है, जिससे तितलियां और मधुमक्खियां यहां मंडराती रहती हैं।

बूगनवेलिया (Bougainvillea)

बूगनवेलिया अपने रंग-बिरंगे ब्रैक्ट्स और अमृत-युक्त फूलों से तितलियों और मधुमक्खियों को आकर्षित करता है। यह घर की बालकनी या बगीचे की दीवारों पर खूब खिलता है।

लैंटाना (Lantana)

लैंटाना के छोटे-छोटे गुच्छेदार फूल तितलियों को खूब लुभाते हैं। इसके रंगीन फूलों से अमृत आसानी से प्राप्त होता है, इसलिए यह परागण के लिए बेहतरीन माना जाता है।

सदाबहार (Periwinkle)

सदाबहार के फूल दिनभर खिलते रहते हैं। इनके अमृत से तितलियां और मधुमक्खियां आकर्षित होती हैं। यह पौधा कम देखभाल में भी आसानी से बढ़ता है और धूप में खूब फलता-फूलता है।

टिथोनिया (Tithonia)

टिथोनिया को मैक्सिकन सूरजमुखी भी कहा जाता है। इसके चमकीले नारंगी फूल अमृत से भरपूर होते हैं और तितलियों तथा मधुमक्खियों के लिए खास आकर्षण का कारण बनते हैं।

नींद ज्यादा आती है तो हो सकती है इन विटामिन्स की कमी