स्वप्न शास्त्र के अनुसार व्यक्ति जो भी सपना देखता है, उसका कोई-न-कोई अर्थ जरूर होता है। जानकारों की मानें तो सपने भविष्य का आईना होते हैं, यह हमें आने वाले भविष्य के प्रति सतर्क करते हैं। मनुष्य सोते समय कई तरह के अजीबो-गरीब सपने देखता है। सपने में देखी गईं कुछ चीजें भविष्य को लेकर अच्छा संकेत देती हैं तो कुछ बुरे। अगर आप सोते हुए सांप देखते हैं तो यह सपना शुभ और अशुभ दोनों ही तरह के परिणाम देता है। आने वाले भविष्य में इसका शुभ फल मिलेगा या फिर अशुभ यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने सांप किस स्थिति में देखा है।
कथावाचक और आध्यात्मिक गुरु देवकीनंदन ठाकुर जी ने हाल ही में अपने वीडियो में यह बताया है कि सपने में काले सांप को देखना और किस स्थिति में देखना कैसा परिणाम लेकर आता है। वीडियो में देवकीनंदन ठाकुर कह रहे हैं, “सपने में अगर काला सांप दिखे तो इसका मतलब है कि आपका मान-सम्मान बढ़ेगा, आपका धन बढ़ेगा। जो कार्य आप करेंगे वो सम्मानीय हो जाएगा और सामाजिक स्तर पर और परिवार के स्तर पर आपका सम्मान बढ़ जाएगा। लेकिन अगर वही सर्प अगर आपको खाने के लिए दौड़ता हुआ दिखे, क्रोधित दिखे, फुंकार मारता दिखे या फिर अलग रंग का दिखे तो वह शुभ नहीं है।”
वीडियो में देवकीनंदन ठाकुर बता रहे हैं, “इसका मतलब है कि आपके शत्रु आपके खिलाफ षड्यंत्र कर रहे हैं। आपके शत्रु आपके सम्मान को ठेस पहुंचाना चाहते हैं, वह आप पर हावी रहने की प्लानिंग कर रहे हैं। अगर ऐसा स्वप्न दिखे तो उस स्थिति में भोलेनाथ के शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए और शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने चाहिए। जब आप शिवलिंग पर बेलपत्र आदि चढ़ाते हैं तो इससे शत्रुओं का दमन होता है।”
जानकारों की मानें तो सपने में सांप और नेवले की लड़ाई देखते हैं तो इसका मतलब है कि आने वाले समय में आपको किसी कारण कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं।
वहीं, अगर आपको सोते हुए सफेद या फिर सुनहरे रंग का सांप नजर आए तो इसका मतलब है कि आपकी किस्मत जल्द ही खुलने वाली है।