Gajkesari Rajyog In Meen: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह समय- समय पर राशि परिवर्तन करके शुभ और अशुभ योग का निर्माण करते हैं। जिसका प्रभाव मानव जीवन और पृथ्वी पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि गुरु और चंद्र की युति से गजकेसरी राजयोग का निर्माण होने जा रहा है। यह योग 12 नवंबर दिवाली के दिन बन रहा है। ऐसे में इस योग के प्रभाव से कुछ राशियों को आकस्मिक धनलाभ और तरक्की के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं…
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
आप लोगों के लिए गजकेसरी राजयोग लाभदायक साबित हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से चतुर्थ भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस अवधि में आप वाहन और प्रापर्टी खरीदने का मन बना सकते हैं। साथ ही आपको सभी भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है। वहीं आपको गजकेसरी राजयोग के प्रभाव से कारोबार में सफलता मिलेगी। कार्यक्षेत्र में काम का दबाव कम होगा और आपको मनपसंद कार्य करने का मौका मिलेगा। वहीं अगर आप रियल स्टेट, प्रापर्टी और जमीन- जायदाद से जुड़ा कार्य करते हैं, तो यह समय आपको लाभकारी साबित हो सकता है। वहीं इस योग की दृष्टि आपके कर्म भाव पर पड़ रही है। इसलिए इस समय बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
गजकेसरी राजयोग आप लोगों के लिए अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आप लोगों की गोचर कुंडली के कर्म भाव बनेगा। इसलिए इस दौरान पको कारोबार में नए और बेहतरीन अवसर मिलेंगे। छात्रों को भी प्रतियोगी परीक्षा के मामले में विशेष सफलता मिल सकती है। साथ ही नौकरपेशा लोगों को कार्यस्थल पर कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है। वहीं इस समय आपको पिता का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। साथ ही परिवार के लोगों से आपको हर प्रकार की मदद मिलेगी। आपके करियर में शुभ प्रभाव बढ़ेंगे।
वृष राशि (Taurus Zodiac)
आप लोगों के लिए गजकेसरी राजयोग का बनना लाभदायक साबित हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से इनकम भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपकी आय में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं आपका घरेलू जीवन पहले से और बेहतर होगा और आपके धन सम्मान में इजाफा होगा। साथ ही इस अवधि में पैसा कमाने के कई शानदार अवसर मिलेंगे। आपको एक से अधिक स्रोत से धन की प्राप्ति होगी और आपकी योजनाएं सफल होंगी। वहीं इस समय आपको संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार मिल सकता है। साथ ही अगर आप शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में धन का निवेश कर सकते हैं तो यह समय आपको अनुकूल है।