जब हमारे जीवन में कई तरह की उलझनें होती है या फिर अधिक खुशी होती है, तो सबसे पहले हम भगवान को याद करते हैं। इसके साथ ही उन्हें शुक्रिया करने के साथ उनका आशीर्वाद पाने के लिए मंदिर जाते हैं। मंदिर जाकर व्यक्ति के जीवन में एक अलग ही सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न हो जाती है। इसके साथ ही चुनौतियों से लड़ने की ताकत मिलती। आमतौर पर हम स्नान करने के साथ साफ-सुथरे वस्त्र पहनकर अपने आराध्य के दर्शन करने लिए निकल जाते हैं। शिव पुराण के अनुसार, मंदिर जाते समय इस मंत्र को जरूर बोलना चाहिए। आइए जानते हैं इस मंत्र के बारे में।
मंदिरों में दर्शन करने के लिए भक्त कई बार गलतिया कर देते हैं, जिससे पूजा का फल पूरा नहीं मिल पाता है। शिव पुराण सहित अन्य धर्म ग्रंथों में कई नियम बताए गए हैं। उनके अनुसार मंदिर में भी अनुशासन में रहना चाहिए।
मंदिर में प्रवेश करने से पहले बोलें ये शब्द
शिव पुराण में मंदिर में जाने को लेकर कई नियम बताए गए है। ऐसे में ही उसमें बताया गया है कि आप किसी भी देवी-देवता के मंदिर में प्रवेश कर रहे हैं, तो उससे पहले पंचाक्षर मंत्र ‘नमः शिवाय’ जरूर बोले। इसके बाद ही मंदिर के अंदर प्रवेश करेंगे। कहा जाता है कि ये पंचाक्षर मंत्र बहुत ही शक्तिशाली होता है। क्योंकि इस मंत्र में संपूर्ण शास्त्र ज्ञान समाहित है।
इस मंत्र के प्रभाव से आपके द्वारा पूजा के समय छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी गलती माफ हो जाती है। इसके साथ ही देवी-देवता का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इसके साथ ही सारे दोषों से निजात मिल जाती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस मंत्र को आप मंदिर के अंदर बैठते या फिर उठते समय भी कर सकते हैं।
कभी न रखें मंदिर की चौखट पर पैर
शिवपुराण, श्री भद्भगवत के अनुसार, जब भी आप शिव जी, राम जी, श्री कृष्ण या फिर किसी भी देवी के मंदिर में जाएं, तो कभी भी चौखट में पैर नहीं रखना चाहिए, क्योंकि चौखट में देवी-देवता के द्वारपाल बैठे होते हैं। ऐसे में अगर उनके ऊपर ही पैर रख देते हैं। इसलिए कभी भी चौखट में पैर न रखें बल्कि फांदकर ही भगवान के दर्शन करें।
यह भी पढ़ें:
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।