Capricorn Horoscope July 2020 (Makar Rashifal July 2020): करियर और व्यवसाय: मकर राशि के करियर के लिहाज से, ये महीना अच्छा रहेगा। क्योंकि नौकरी पेशा जातक अपनी वर्तमान की नौकरी छोड़कर, दूसरी जगह ज्वाइन करने का फैसला ले सकते हैं। संभावना है कि आपका ये फैसला, आपके लिए अच्छा भी रहेगा। कार्यक्षेत्र पर आपके मान-सम्मान और पद में इज़ाफा होगा। वहीं, व्यापारी जातकों को जीवन में कुछ चुनौतियों से दो-चार होना पड़ सकता है। ऐसे में आपको मार्केट में कंपटीशन को ध्यान में रखते हुए ही, अपनी हर रणनीति को बनाने की जरूरत होगी।
प्रेम एवं संबंधः प्रेम संबंधों के लिए ये महीना, सामान्य से ज्यादा अनुकूल रहेगा। जिसके चलते आप अपने प्रेमी के साथ अच्छा समय बिताते नजर आएँगे। खासतौर से शुक्र देव की कृपा, आपके प्रेम और रोमांस में वृद्धि का मुख्य कारण बनेगी और आप अपने प्रेमी के साथ किसी रोमांटिक डेट पर जाने का प्लान करेंगे। वहीं, शादीशुदा जातकों को इस दौरान, अपने जीवन में मिल रहे हर तनाव से मुक्ति मिलेगी। साथ ही आपके दांपत्य जीवन में आ रही, हर ग़लतफहमी भी दूर हो सकेगी। कुल मिलाकर कहें तो, शादीशुदा जातकों के लिए भी यह महीना शुभ रहने वाला है।
वित्तीय स्थितिः आर्थिक जीवन में आपकी आमदनी, आपके ख़र्चों से कम होगी, जिसके चलते आपके मानसिक तनाव में वृद्धि होगी। इस दौरान आपके खर्चे अधिक होने से, आप अपने धन को संचय करने में असफल होंगे। साथ ही यात्राएं करना भी, आपके लिए नुकसानदायक सिद्ध होगा। ऐसे में अभी किसी भी तरह की यात्रा करने से परहेज करें।
शिक्षा एवं ज्ञानः मकर राशि के छात्रों के लिए, यह समय बेहद शुभ रहने वाला है। क्योंकि पंचम भाव पर शुक्र की विशेष कृपा, आपको हर विषय को समझने में मदद करेगी। इससे आपके ज्ञान में वृद्धि होगी, साथ ही आप अपनी शिक्षा के प्रति अधिक केंद्रित दिखाई देंगे। वहीं, प्रतियोगी परीक्षा में भी आपको अच्छे परिणाम मिलने की संभावना है। हालांकि आप अपनी शिक्षा की सामग्री पर भी, कुछ ख़र्चा करते दिखाई देंगे, जिससे मानसिक तनाव में वृद्धि होगी।
स्वास्थ्य जीवन: स्वास्थ्य के लिहाज से, इस माह आपको छोटी-मोटी समस्याओं से दो-चार होना पड़ सकता है। बावजूद इसके स्वास्थ्य सामान्य से उत्तम ही रहेगा, क्योंकि आपकी राशि के छठे भाव के स्वामी बुध आपके छठे भाव में ही, अष्टम भाव के स्वामी शुक्र के साथ युति करेंगे, जो आपके स्वास्थ्य जीवन के लिए अच्छा है। हालांकि इस दौरान भी आपको अपने पेट व पाचन तंत्र संबंधित समस्याओं के प्रति, अधिक सतर्कता बरतने की सलाह दी जाती है।
उपयोगी उपायः भाग्य को मजबूत बनाने के लिए, 108 बार रोज़ाना बुध देव के बीज मंत्र का जप करें। साथ ही घर की महिलाओं का सम्मान करें।
परेशान? आप पंडित जी से प्रश्न पूछ सकते हैं या अपनी कुंडली बनवा सकते हैं ।
अन्य राशियों का जुलाई माह का राशिफल यहां देखें:
मेष जुलाई राशिफल 2020
वृषभ जुलाई राशिफल 2020
मिथुन जुलाई राशिफल 2020
कर्क जुलाई राशिफल 2020
सिंह जुलाई राशिफल 2020
कन्या जुलाई राशिफल 2020
तुला जुलाई राशिफल 2020
वृश्चिक जुलाई राशिफल 2020
धनु जुलाई राशिफल 2020
कुंभ जुलाई राशिफल 2020
मीन जुलाई राशिफल 2020
