Budh Uday In Scorpio 2024: वैदिक ज्योतिष के अनुसार, दिसंबर 2024 में बुध ग्रह वृश्चिक राशि में उदित होने जा रहे हैं। ज्योतिष में बुध ग्रह को व्यापार, बुद्धि और वाणी का कारक माना गया है। ऐसे में बुध के उदय होने से सभी 12 राशि वाले जातकों पर शुभ और अशुभ प्रभाव पड़ेगा, लेकिन ये 3 राशियां ऐसी हैं जिनकी किस्मत इस दौरान चमक सकती है। इन राशियों को करियर, कारोबार और धन से जुड़े मामलों में फायदा मिलने के योग बन रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं इन भाग्यशाली राशियों के बारे में।

सिंह राशि (Leo Zodiac)

सिंह राशि वाले जातकों के लिए यह समय बहुत अच्छा साबित हो सकता है। बुध ग्रह आपकी राशि से चतुर्थ भाव में उदित होंगे, जिससे आपको भौतिक सुख-सुविधाएं मिल सकती हैं। अगर आप गाड़ी या प्रॉपर्टी खरीदने की प्लान कर रहे हैं तो यह समय आपके लिए बढ़िया रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपका दबदबा बढ़ेगा। आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। घर में खुशहाली का माहौल रहेगा। जीवनसाथी के साथ संबंध और मजबूत होंगे।

कुंभ राशि (Aquarius Zodiac)

कुंभ राशि वाले जातकों के लिए बुध का उदित होना शुभ साबित हो सकता है। क्योंकि बुध आपकी राशि से कर्म भाव में उदित होने जा रहे हैं। ऐसे में इस दौरान करियर और कारोबार में तरक्की के रास्ते खुलेंगे। बेरोजगार लोगों को नौकरी मिलने के योग हैं। नौकरीपेशा लोगों को नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं। परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा हैं तो पदोन्नति के साथ वेतन भी बढ़ सकता है। व्यापारियों को मुनाफा होगा और व्यापार का विस्तार करने का अच्छा मौका मिलेगा।

मकर राशि (Capricorn Zodiac)

मकर राशि वाले जातकों के लिए बुध ग्रह का उदय बहुत लाभकारी रहेगा। बुध आपकी कुंडली के लाभ स्थान में उदित होंगे, जिससे आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी। अगर आप मकान, फ्लैट या वाहन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह समय अनुकूल रहेगा। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों के लिए भी यह समय शुभ रहेगा। निवेश, शेयर बाजार और लॉटरी से धन लाभ मिलने के योग हैं।

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।