जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म 'परम सुंदरी' को लेकर चर्चा में हैं।
जान्हवी अपने किरदार से काफी खुश हैं।
मगर जब से फिल्म का ट्रेलर आया है, इसकी तुलना शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की Chennai Express से हो रही है।
इसे लेकर अब जान्हवी का रिएक्शन सामने आया है।
अपने किरदार की तुलना को लेकर जान्हवी ने कहा, "दीपिका ने फिल्म में एक तमिलियन का किरदार निभाया है और मैंने केरल की लड़की का।
"यह बिल्कुल अलग है और ऐसा नहीं है कि कुछ भी दोहराया जा रहा है।"
2 स्टेट्स भी ऐसी ही फिल्म थी, लेकिन वह 'चेन्नई एक्सप्रेस' से पहले आई थी और इस तरह की फिल्में हर साल रिलीज नहीं होतीं।
जान्हवी ने आगे कहा, "वैसे भी लोग हमारी तुलना किसी ऐसी चीज से नहीं कर रहे हैं जिसे भुला दिया जाना चाहिए।"
'चेन्नई एक्सप्रेस' एक प्रतिष्ठित फिल्म थी, जिसमें जाने मानें एक्टर्स थे।