Budh Transit In Mithun: वैदिक ज्योतिष अनुसार हर ग्रह एक निश्चित समय अंतराल पर राशि परिवर्तन करके अपनी स्वराशि और उच्च राशि में प्रवेश करते हैं, जिसका शुभ फल मानव जीवन और पृथ्वी पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि बुध ग्रह एक साल बाद अपनी स्वराशि मिथुन में प्रवेश करने जा रहे हैं, जिससे 3 राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। साथ ही इन राशियों को आकस्मिक धनलाभ और उन्नति के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सी हैं…
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
बुध ग्रह का राशि परिवर्तन कुंभ राशि के जातकों को लाभकारी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी गोचर कुंडली के पंचम भाव में गोचर करने जा रहे हैं। साथ ही बुध ग्रह यहां आठवें भाव के स्वामी हैं। इसलिए जो लोग रिसर्च से जुड़े हुए हैं, उनको अच्छी सफलता मिल सकती है। वहीं इस समय आपको प्रेम- संबंधों में सफलता मिल सकती है। साथ ही आपको इस अवधि में कहीं से ऐसे अवसर मिल सकते हैं जो आपको धन लाभ दे सकते हैं। वहीं इस समय आपको आकस्मिक धन की प्राप्ति भी हो सकती है। साथ ही संतान संबंधी कोई शुभ समाचार मिल सकता है।
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का गोचर करियर और व्यापार के सिलसिले से शुभ साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह एक तो आपकी राशि के स्वामी हैं। साथ ही उनका गोचर आपकी राशि से कर्म भाव में होने जा रहा है। इसलिए इस समय आपके आजीविका के संसाधनों में वृद्धि होगी। वहीं काम- कारोबार में सफलता मिल सकती है। वहीं आपको जीवन के हर क्षेत्र में वृद्धि देखने को मिलेगी। इस वक्त कुछ लोग जो नौकरी बदलने के बारे में सोच रहे हैं उन्हें भी मनचाही नौकरी मिल सकती है। वहीं पिता के साथ संबंधों में मधुरता देखने को मिलेगी।
मेष राशि (Aries Zodiac)
बुध ग्रह का राशि परिवर्तन मेष राशि के जातकों को अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से तीसरे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। साथ ही बुध ग्रह आपकी गोचर कुंडली में छठे भाव के भी स्वामी हैं। इसलिए इस समय आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि देखने को मिलेगी। शत्रुओं पर आप विजय पाने में सफल होंगे। साथ ही जिन लोगों का व्यापार विदेश से जुड़ा हुआ है, उनको अच्छा लाभ हो सकता है। वहीं आर्थिक मामलों में भी यह गोचर आपके लिए शुभफलदायी माना जा रहा है। पुराने निवेश से भी आपको लाभ मिल सकता है। साथ ही आपको कोर्ट- कचहरी के मामलों में सफलता मिलने के आसार हैं।