Budh Gochar 2023: बुध ग्रह का राशि परिवर्तन ज्योतिष में बेहद अहम स्थान रखता है। क्योंकि बुध ग्रह को वाणी, गणित, व्यापार, तर्क शक्ति और अर्थव्यवस्था के कारक माना जाता है। आपको बता दें कि बुध ग्रह ने मेष राशि में प्रवेश कर लिया है और वह जहां 7 जून तक स्थित रहेंगे। इसलिए 3 राशि के जातकों को हर क्षेत्र में सफलता मिल सकती है। साथ ही अपार धनलाभ के भी योग बन रहे हैं…
मेष राशि (Aries Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का राशि परिवर्तन शुभ साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह ने आपकी गोचर कुंडली के लग्न भाव में प्रवेश किया है। इसलिए इस समय आपके व्यक्त्वि में निखार आ सकता है। साथ ही आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। वहीं इस समय अविवाहित लोगों का रिश्ता पक्का हो सकता है। साथ ही अगर आप नौकरी करते हैं तो कार्यक्षेत्र में आपके प्रदर्शन में सुधार आएगा। वहीं पार्टनरशिप के काम में अच्छी सफलता मिलने के योग हैं। साथ ही जीवनसाथी की तरक्की हो सकती है।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
बुध ग्रह का राशि परिवर्तन मिथुन राशि के जातकों को अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह एक तो आपकी राशि के स्वामी हैं। दूसरा वह आपकी गोचर कुंडली के 11वें भाव में भ्रमण कर रहे हैं। इसलिए इस समय आपकी आय में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही आर्थिक मामलों में यह दौर बेहतरीन साबित हो सकता है। नौकरी और व्यापार में आपके हाथ कुछ अच्छे मौके लग सकते हैं। वहीं निवेश से धनलाभ हो सकता है। साथ ही इस समय आपको स्टॉक मार्केट, सट्टा और लॉटरी में धनलाभ हो सकता है।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध का गोचर लाभदायक सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से पंचम भाव में गोचर कर रहे हैं। इसलिए इस समय संतान के इच्छुक लोगों को संतान की प्राप्ति हो सकती है। वहीं संतान से संबंधित कोई शुभ सूचना मिल सकती है। साथ ही ऑफिस में आपके पदभार में बढ़ोतरी होगी और आपके अधिकारों में भी वृद्धि होगी। वहीं आपके घर में कोई धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है। साथ ही आर्थिक मामलों में यह दौर बेहतरीन साबित हो सकता है।