Aquarius Horoscope July 2020 (Kumbh Rashifal July 2020): करियर और व्यवसाय: करियर के लिए जुलाई का समय, आपको कुछ चुनौतियाँ दे सकता है। क्योंकि इस दौरान स्थितियाँ आपके पक्ष में तो दिखाई देंगी, परंतु कार्य क्षेत्र में आपके शत्रु आपको नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र पर भी आपको हर कदम को बेहद सोच-समझकर रखने की सलाह दी जाती है। हालांकि महीने के पूर्वार्ध में, आपको अधिक सावधान रहने की जरूरत होगी। खासतौर से नौकरी पेशा जातक, इस दौरान अपनी नौकरी छोड़ सकते है, जिससे आपके मानसिक तनाव में वृद्धि होगी। वहीं, व्यापारी जातकों के लिए भी यह समय शुभ रहेगा।
प्रेम एवं संबंधः प्रेम संबंधों के लिए समय प्रतिकूल रहेगा, क्योंकि पंचम भाव पर अत्यधिक पाप ग्रहों का प्रभाव, आपके प्रेम संबंधों में चुनौतियाँ लेकर आएगा। ऐसे में आपको बहुत ही सोच-समझ कर चलने की सलाह दी जाती है। साथ ही इस समय जितना संभव हो, अपने प्रेमी से विवाद ना करें और उनके साथ बातचीत करते समय अपने शब्दों का चयन सोच-समझकर करें। वहीं, शादीशुदा जातकों के लिए, यह महीना बेहतर रहेगा, क्योंकि इस दौरान आपको बहुत से लाभ प्राप्त होंगे। इसका सकारात्मक प्रभाव, आपके दांपत्य जीवन में ख़ुशियाँ लेकर आएगा।
वित्तीय स्थितिः आर्थिक जीवन के लिए, यह माह काफी हद तक अनुकूल रहेगा। क्योंकि एक ओर जहां शुक्र देव योगकारक की भूमिका निभाएंगे तो, वहीं आपको कई प्रकार के सुखों की प्राप्ति भी होगी। इस दौरान आप कोई नया वाहन अथवा नया घर लेने का भी प्लान कर सकते हैं। साथ ही संभव है कि आप घर की सजावट व मरम्मत पर भी खुलकर खर्च करें। ऐसे में आपको अपने अनावश्यक के ख़र्चों पर लगाम लगाने की भी सलाह दी जाती है।
शिक्षा एवं ज्ञानः छात्रों की इस दौरान मानसिक स्थिति, पहले से मजबूत दिखाई देगी। जिससे उनकी सहनशक्ति का भी विकास होगा और वो अपने विषयों को याद करने में सक्षम होंगे। हालांकि अत्यधिक ग्रहों का प्रभाव आपकी पढ़ाई में बीच-बीच में रुकावट उत्पन्न करेगा, इसका मुख्य कारण आपकी संगति हो सकती है। ऐसे में अपनी संगति का चयन करते समय विशेष सावधानी बरतें। वहीं, उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों के लिए, यह समय शुभ रहने वाला है।
स्वास्थ्य जीवन: स्वास्थ्य जीवन थोड़ा कमजोर रह सकता है, क्योंकि आपकी राशि स्वामी का आपके बारहवें भाव में स्थित होना, आपको स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से दो-चार कराएगा। इस दौरान आपकी राशि में ‘पाप कर्तरी योग’ का निर्माण भी होगा, जिसके परिणामस्वरूप आपको पेट, लीवर, गुर्दे तथा पैरों में दर्द, जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
उपयोगी उपायः नियमित रूप से शनिवार के दिन, शनि चालीसा का पाठ करें। साथ ही रविवार के दिन गुड़ और गेहूं का दान करना भी, आपके लिए उत्तम रहेगा।
परेशान? आप पंडित जी से प्रश्न पूछ सकते हैं या अपनी कुंडली बनवा सकते हैं ।
अन्य राशियों का जुलाई माह का राशिफल यहां देखें:
मेष जुलाई राशिफल 2020
वृषभ जुलाई राशिफल 2020
मिथुन जुलाई राशिफल 2020
कर्क जुलाई राशिफल 2020
सिंह जुलाई राशिफल 2020
कन्या जुलाई राशिफल 2020
तुला जुलाई राशिफल 2020
वृश्चिक जुलाई राशिफल 2020
धनु जुलाई राशिफल 2020
मकर जुलाई राशिफल 2020
मीन जुलाई राशिफल 2020

