April 2020 Monthly Rashifal, (April Monthly Horoscope), मासिक राशिफल अप्रैल 2020:मेष राशि:मेष राशि: अप्रैल का महीना करियर के मामले में थोड़े उतार-चढ़ाव के बाद अनुकूल दिखाई दे रहा है। मेष राशि के विद्यार्थियों के लिए यह माह सामान्य रहने वाला है। आपका पारिवारिक जीवन महीने के पूर्वार्ध में अधिक अनुकूल नहीं रहेगा, लेकिन उत्तरार्ध का समय काफी अच्छा रहने की संभावना है। अप्रैल महीने के दौरान माता-पिता का स्वास्थ्य भी प्रभावित हो सकता है। इस माह आपका प्रेम जीवन खुशनुमा बना रहेगा। शादीशुदा जातकों की बात की जाए तो यह महीना आपके दांपत्य जीवन के लिए खुशहाल रहने वाला है। आर्थिक दृष्टिकोण से देखें तो अप्रैल का महीना आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। महीने की शुरुआत में शुक्र आपके लिए अच्छे धन प्राप्ति के योग बनाएगा। सेहत की बात करें तो इस महीने आपको कमर और पैरों से जुड़ी तकलीफ़ हो सकती है। इसके अलावा महीने के पूर्वार्ध में नींद कम आने की संभावना है, लेकिन उत्तरार्ध अनुकूल रहेगा।
वार्षिक कुंडली 2020 – पाएं कुंडली आधारित 2020 का भविष्यफल
उपाय- शनिवार के दिन नियम पूर्वक छाया पात्र का दान करें ।
वृषभ राशि: यदि अप्रैल महीने के दौरान वृषभ राशि वालों के करियर पर नजर डाली जाए तो, जॉब के लिए शनि की नवम भाव में उपस्थिति मनचाहे ट्रांसफर का योग बना रही है। व्यापारियों के लिए यह महीना उनके बिज़नेस को फर्श से अर्श पर ले जा सकता है। वहीं विद्यार्थियों के लिए अप्रैल का महीना काफी अच्छा रहने वाला है। इस माह आपका पारिवारिक जीवन अनुकूल रहेगा और परिवार में धीरे-धीरे सदभावना बढ़ेगी। लव लाइफ की बात की जाए तो, आपके संबंधों में उतार-चढ़ाव की स्थिति आएगी। आर्थिक मामलों के लिए अप्रैल का महीना मिले जुले परिणाम लेकर आएगा। स्वास्थ्य काफी हद तक अनुकूल रहने वाला है और आप अच्छे स्वास्थ्य का भरपूर आनंद उठाएंगे।
उपाय- श्री राधा कृष्ण की उपासना करें और माता सरस्वती को पीले चावल बना कर भोग लगाएँ।
मिथुन राशि: मिथुन राशि वालों के लिए अष्टम भाव से शनि की दृष्टि आपके करियर में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनाएगा, जिससे आपको पूरे महीने ही दो-चार होना पड़ेगा। यह महीना प्यार के मामले में मिश्रित परिणाम देने वाला साबित होगा। यदि आप विवाहित हैं तो, दांपत्य जीवन में थोड़ी बहुत हलचल रहेगी, जिससे आप थोड़े परेशान हो सकते हैं। आर्थिक तौर पर इस महीने कुछ चुनौतियाँ आपकी प्रतीक्षा कर रही हैं। वहीं स्वास्थ्य के लिहाज से अप्रैल का महीना अधिक अनुकूल दिखाई नहीं दे रहा है। इस माह माता-पिता का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। हालांकि बीच-बीच में पिताजी को थोड़ी स्वास्थ्य समस्याएं तकलीफ़ दे सकती हैं।
उपाय- कुत्तों को भोजन दे और शनिवार के दिन चींटियों को आटा अथवा चीनी डालें।
कर्क राशि: करियर के दृष्टिकोण से कर्क वालों के लिए इस माह जबरदस्त पदोन्नति का योग बना रही है। कर्क राशि के विद्यार्थियों की बात करें, तो अप्रैल के महीने में जो विद्यार्थी कड़ी मेहनत कर रहे हैं उन्हें बेहतरीन परिणामों की प्राप्ति होगी और अच्छा प्रदर्शन कर पाने में सफल होंगे। पारिवारिक जीवन के लिहाज़ से यह महीना पारिवारिक जीवन में शांति लेकर आएगा और आपका पारिवारिक जीवन बेहतर तरीके से चलेगा। प्रेम के मामलों में आप काफी लकी साबित होंगे और आपको रोमांस करने के मौके भी मिलेंगे। यदि आप शादीशुदा हैं तो अप्रैल के दौरान दांपत्य जीवन चुनौतीपूर्ण स्थितियों से गुजरेगा। आर्थिक रूप से इस महीने आपको मिले जुले परिणाम अधिक मिलेंगे। स्वास्थ्य के मोर्चे पर इस महीने आपको थोड़ा संघर्ष करना पड़ सकता है।
उपाय- शनिवार के दिन सरसों के तेल तथा काले तिलों का दान करें और मस्तक पर केसर का तिलक लगाएँ।
सिंह राशि: कार्यक्षेत्र में इस माह आपका खूब मन लगेगा और आप जी जान से अपना काम करेंगे। सिंह राशि के विद्यार्थियों को इस महीने शिक्षा के क्षेत्र में मिलेजुले परिणामों की प्राप्ति होने की उम्मीद है। यदि पारिवारिक जीवन पर नजर डाली जाए तो यह महीना पिछले काफी समय से चले आ रहे पारिवारिक तनाव को दूर करने वाला साबित हो सकता है। आपके प्रेम जीवन को अनचाही स्थितियाँ प्रतिकूल रूप से प्रभावित करेंगी। अप्रैल के महीने में दांपत्य जीवन अच्छा चलेगा और जीवनसाथी के साथ नज़दीकी भी बढ़ेगी। आर्थिक स्थिति के दृष्टिकोण से अप्रैल का महीना काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है। इस महीने आपका स्वास्थ्य काफी अच्छा रहेगा लेकिन महीने का पूर्वार्ध थोड़ा कमजोर रह सकता है।
उपाय- अमावस्या के दिन श्रद्धा अनुसार दान करें और शनिवार के दिन उड़द की दाल के बड़े बनाकर बांटें।
कन्या राशि: अप्रैल महीने के दौरान आपके करियर पर नजर दौड़ाई जाए तो, विद्यार्थियों को इस दौरान काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, उनकी शिक्षा में अनेक व्यवधान आ सकते हैं। पारिवारिक जीवन की बात की जाए तो आपको अपनी माता जी के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा और पिताजी के स्वास्थ्य पर भी नजर बनाए रखनी होगी। इस महीने भाई-बहनों से आपको अच्छी सहायता मिलेगी। प्रेम जीवन में समय थोड़ा चुनातिपूर्ण रह सकता है। यदि आप विवाहित हैं तो, इस महीने का पूर्वार्ध अधिक अनुकूल नहीं रहेगा, लेकिन महीने का उत्तरार्ध काफी अच्छे परिणाम लेकर आएगा। आर्थिक तौर पर अप्रैल महीने के दौरान स्वास्थ्य को लेकर अधिक दिक्कतें नहीं आएँगी।
उपाय- भैरव मंदिर जाकर भैरव बाबा के दर्शन करें और कुत्तों को रोटी और दूध दे। इसके अतिरिक्त पक्षियों को सतनाजा डालें।
तुला राशि: अप्रैल का महीना आपके करियर के लिए काफी महत्वपूर्ण रहेगा। नौकरी करने वालों को अच्छी तरक्की मिलेगी और व्यापार करने वाले ऊँचाइयों को छूएंगे। शिक्षा के दृष्टिकोण से देखें तो इस महीने आपको मिले-जुले परिणामों की प्राप्ति होगी। यदि प्रेम संबंधों की बात की जाए तो, अप्रैल के महीने में आपके प्रियतम के बीच संवाद सुधरेंगे और एक दूसरे से अपनी फीलिंग शेयर करेंगे। यदि आप विवाहित हैं तो, आपके जीवनसाथी को उनके कार्यक्षेत्र में जबरदस्त तरक्की मिल सकती है। आर्थिक दृष्टिकोण से देखें तो, अचल संपत्ति प्राप्त होने के योग बन रहे हैं, साथ ही इस महीने आप कोई प्रॉपर्टी भी खरीद सकते हैं। स्वास्थ्य की बात की जाए तो आपको शारीरिक कष्ट होने की थोड़ी संभावना बन सकती है।
उपाय- मंगलवार के दिन गेहूं अथवा गुड़ का दान करें।
वृश्चिक राशि: अप्रैल महीने के दौरान आप अपनी नौकरी बदलने का पूरा प्रयास कर सकते हैं। शिक्षा की बात की जाए तो आपकी शिक्षा में कुछ बाधाएं उत्पन्न हो सकती हैं। पारिवारिक जीवन पर नजर डालें तो आपके कुटुंब में कुछ समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। परिवार के लोगों का एक दूसरे से कुछ अलगाव भी देखने को मिल सकता है। महीने की शुरुआत आपके लव लाइफ के लिए अधिक अनुकूल संकेत नहीं दे रहे। यदि अप्रैल के दौरान वृश्चिक राशि के जातकों के दांपत्य जीवन की बात की जाए तो, यह महीना अब तक के बेहतरीन समय में से एक समय रहने वाला है। आर्थिक स्थिति पर नजर डालें तो धन संबंधी मामलों में कुछ परेशानी रहेगी और आपको आर्थिक हानि हो सकती है। यदि आपके स्वास्थ्य पर नज़र डाली जाए तो, अप्रैल के दौरान आपका स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा।
उपाय- हनुमान जी की उपासना करें। इसके अतिरिक्त प्रतिदिन सूर्य देव को नमस्कार करके उन्हें अर्घ्य दें।
धनु राशि: करियर के लिए अप्रैल का महीना अच्छा रहने वाला है। यदि आप नौकरी करते हैं तो, महिला अधिकारियों और कर्मचारियों से बेहतर व्यवहार करें। इस माह किसी नए बिज़नेस की शुरुआत भी कर सकते हैं। पारिवारिक जीवन की बात करें तो अप्रैल महीने के दौरान शुरुआती 15 दिनों में आप परिवार के लोगों से अपनी बात मनवाने का प्रयास करेंगे। प्यार के मामले में आपको मिले जुले परिणाम मिलेंगे। यदि आप विवाहित हैं तो अप्रैल का महीना आपके लिए बहुत कुछ सिखाने वाला रहेगा। आप दोनों के बीच किसी बात को लेकर ग़लतफहमी पैदा हो सकती है और आपके रिश्ते में शक का बीज पनप सकता है। आर्थिक दृष्टिकोण से देखें तो इस महीने आपकी आमदनी में अच्छी खासी वृद्धि होगी, लेकिन साथ ही साथ खर्चे भी बने रहेंगे। ग्रहों की स्थिति के कारण स्वास्थ्य कुछ हद तक कमजोर रह सकता है।
उपाय- भाग्य की प्रबलता के लिए प्रतिदिन सूर्य देव को नमन करते हुए उन्हें अर्घ्य दे और प्रत्येक बृहस्पतिवार के दिन पीपल वृक्ष और केला वृक्ष को जल दे।
मकर राशि: ग्रहों की स्थिति संकेत दे रही है कि आप अपने कार्य क्षेत्र में अपनी तरक्की से उतने प्रसन्न नहीं होंगे। महीने के उत्तरार्ध में सूर्य की स्थिति के कारण शिक्षा के क्षेत्र में आप काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर पाएंगे। पारिवारिक जीवन की बात की जाए तो, यह महीना काफी हद तक अच्छा रहेगा और इस दौरान आप कोई नई प्रॉपर्टी भी खरीद सकते हैं। यदि आप अभी तक सिंगल है तो यह माह आपके जीवन में प्रेम लेकर आएँगे। यदि आप पहले से ही किसी रिलेशनशिप में है तो, इस महीने उसे और बेहतर बनाने का अवसर आपको मिलने वाला है। यदि आप शादीशुदा हैं तो, आपको कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। आपकी आर्थिक स्थिति पर नजर डाली जाए तो यह महीना आपके लिए काफी बेहतर रहेगा। वहीं स्वास्थ्य के नज़रिए से देखें तो, अप्रैल का महीना आपके स्वास्थ्य को लेकर मिलेजुले परिणाम लेकर आने वाला है।
उपाय- मंगल से संबंधित दान जैसे गुड़, चना और लाल मसूर की दाल का दान मंगलवार के दिन करें।
कुम्भ राशि: अप्रैल महीने के दौरान कुम्भ वालों को काम के सिलसिले में अनेक यात्राएं करनी पड़ेंगी। कुंभ राशि के विद्यार्थियों के लिए यह महीना ठीक-ठाक रहने वाला है। यह पूरा महीना आपके पारिवारिक जीवन के लिए बेहतरीन रहने वाला है, और इस दौरान परिवार के सदस्यों में एक दूसरे के प्रति प्रेम और स्नेह की भावना देखने को मिलेगी। यदि लव लाइफ की बात की जाए तो प्यार के मामले में ग्रहों की स्थिति आपको हद से ज्यादा अधीर बनाएगा। स्वास्थ्य के नज़रिए से देखें तो अप्रैल का महीना आपके लिए मिश्रित परिणाम देने वाला साबित होगा। आर्थिक दृष्टिकोण से आपको शॉर्टकट से पैसा कमाने के अनेक अवसर मिलेंगे और आप इस दौरान जुए, सट्टेबाजी, शेयर बाजार आदि के द्वारा धन कमाना पसंद करेंगे।
उपाय- शनिदेव की पूजा पूरे मन से करें और राह के कुत्तों को रोटी और दूध खाने के लिए दे।
मीन राशि: अप्रैल का महीना मीन वालों के करियर के लिहाज से थोड़ा उतार-चढ़ाव से भरा रह सकता है, क्योंकि कर्म भाव में केतु की उपस्थिति आपका मन कार्यक्षेत्र से भंग करवा सकती है। शिक्षा के मामले में विद्यार्थियों को उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। यदि आपके पारिवारिक जीवन पर नजर दौड़ाई जाए तो, अप्रैल के दौरान पूरे महीने आपको परिवार का सुख थोड़ा कम मिल सकता है। प्रेम जीवन में इस महीने आपको बहुत ही सोच समझ कर आगे बढ़ना होगा, क्योंकि आपके और आपके प्रेमी के बीच किसी ना किसी बात को लेकर तनातनी हो सकती है। यदि आप विवाहित हैं तो, अप्रैल के दौरान आपका दांपत्य जीवन ठीक ही रहेगा। आर्थिक दृष्टिकोण से देखें तो यह महीना काफी अच्छा रहेगा। वहीं स्वास्थ्य के मामले में अप्रैल के महीने में आप ठीक-ठाक रहेंगे।
उपाय- बृहस्पतिवार के दिन पीले चावल बनाकर लोगों में बांटे तथा ब्राह्मणों को भोजन कराएं।
महीने के अनुसार पढ़ें पूरे साल 2020 का राशिफल::
। मासिक राशिफल, मई 2020। मासिक राशिफल जून, 2020 ।
2020 का वार्षिक राशिफल देखें यहां…
मेष (Aries ) | वृषभ (Taurus) | मिथुन (Gemini) | कर्क (Cancer) | सिंह (Leo) | कन्या (Virgo) | तुला (Libra) | वृश्चिक (Scorpio) | धनु (Sagittarius) | मकर (Capricorn) | कुंभ (Aquarius) | मीन (Pisces)