Aja Ekadashi 2025 Do’s and Don’ts: हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व होता है। आपको बता दें कि हर महीने में दो एकादशी तिथि आती हैं। एक शुक्ल पक्ष में और एक कृष्ण पक्ष में। वहीं, भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को अजा एकादशी कहा जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा की जाती है और व्रत रखा जाता है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन श्रद्धापूर्वक व्रत रखने और भगवान विष्णु की पूजा करने से जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं और पुण्य की प्राप्ति होती है। हालांकि इस व्रत का पूरा लाभ तभी मिलता है जब इसके नियमों का पालन किया जाए। इन नियमों का पालन न करने से व्रत का पूर्ण फल प्राप्त नहीं होता। दरअसल, ज्योतिष की मानें तो अजा एकादशी के दिन कुछ कार्यों को करने से बचना चाहिए। ऐसे में आइए जानते हैं इस व्रत में क्या करें और किन बातों से बचना चाहिए।
अजा एकादशी के दिन क्या करें?
- अजा एकादशी के दिन प्रातःकाल स्नान करके तुलसी माता को जल अर्पित करें।
- इस दिन भगवान विष्णु के सामने व्रत और दान का संकल्प लें।
- एकादशी व्रत में व्रती को कुछ भी खाने से बचना चाहिए। अगर आप निर्जला व्रत नहीं रख सकते तो फलाहार कर सकते हैं।
- एकादशी के दिन मिट्टी के बर्तन में पानी भरकर दान करना शुभ माना जाता है।
- इस दिन व्रती को किसी मंदिर में भोजन या अन्न का दान अवश्य करना चाहिए।
- एकदाशी तिथि पर सुबह-शाम तुलसी के पास घी का दीपक जलाएं और तुलसी की परिक्रमा करें।
- एकदाशी के दिन भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करें।
अजा एकादशी के दिन क्या न करें?
- एकादशी के दिन व्रती को सुबह देर तक नहीं सोना चाहिए।
- इस दिन वाद-विवाद या क्लेश से दूर रहें। साथ ही इस दिन गुस्सा करने से भी बचें।
- एकादशी के दिन लहसुन-प्याज और अन्य तरह की तामसिक चीजों से परहेज करना चाहिए।
- इस दिन नशा न करें और ब्रह्मचर्य नियमका पालन करें।
यह भी पढ़ें:
धर्म संबंधित अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।