फूड डिलिवरी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी जोमैटो एक बार फिर सुर्खियों में है। पश्चिम बंगाल के हावड़ा में जोमैटो के डिलिवरी एक्जीक्यूटिव्स अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया है। दरअसल ये एक्जीक्यूटिव्स बीफ और पोर्क (सुअर का मांस) की सर्विस देने का विरोध कर रहे हैं। विरोध कर रहे लोगों ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘कंपनी हमारी मांगों को नहीं सुन रही है। हमें हमारी मर्जी के खिलाफ बीफ और पोर्क डिलिवर करने पर मजबूर किया जा रहा है। हम एक हफ्ते के लिए हड़ताल पर जा रहे हैं।’ इस मामले में ममता बनर्जी सरकार की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।

ममता के मंत्री बोले- ये गलत हैः मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मंत्रिमंडल सहयोगी राजीब बनर्जी जोमैटो प्रकरण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘संस्था द्वारा अपने कर्मचारियों को उनके धर्म के खिलाफ जाने के लिए बाध्य नहीं करना चाहिए। यह गलत है। मुझे अब इस संबंध में जानकारी मिली है। मैं खुद मामले को देखूंगा।’


National Hindi News, 11 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

[bc_video video_id=”6064139866001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

Gujarat Floods Video: उफनते पानी में जवान ने यूं बचाई बच्चियों की जान, कंधे पर लेकर 1.5 किमी चला, CM रूपाणी ने की तारीफ

पहले भी जुड़ा है जोमैटो से धर्म का मामलाः गौरतलब है कि हाल ही में डिलिवरी ब्वॉय का धर्म देखकर खाना लेने से इनकार करने वाले एक शख्स को जोमैटो ने शानदार जवाब दिया था, जिसकी काफी सराहना की गई थी। एक ग्राहक ने मुस्लिम डिलिवरी ब्वॉय को देखकर ऑर्डर कैंसिल करने के लिए कहा था, लेकिन जवाब में कंपनी ने इनकार करते हुए कहा था, ‘खाने का कोई धर्म नहीं होता।’ जोमैटो के इस जवाब की जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी समेत कई दिग्गजों ने तारीफ की थी।