Ziradei Assembly Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिहाज से आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है। राज्य में दो चरणों 6 और 11 नवंबर को वोटिंग हुई थी। आज नतीजों का दिन है। अब से थोड़ी देर में यह पता चल जाएगा कि जीरादेई विधानसभा सीट से कौन बाजी मारेगा और बिहार में किस दल की सरकार बनेगी। जीरादेई विधानसभा सीट से एनडीए की तरफ से (JDU) भीष्म प्रताप सिंह का सीधा मुकाबला इंडिया गठबंधन के (CPIML) प्रत्याशी अमरजीत कुशवाह से है। वहीं, प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज की तरफ मुन्ना पांडेय मैदान में हैं।

Bihar Election Commission Result 2025 LIVE

जीरादेई विधानसभा चुनाव 2025 चुनाव परिणाम

उम्मीदवारपार्टीपरिणाम
भीष्म प्रताप सिंहजदयू
अमरजीत कुशवाह CPIML
मुन्ना पांडेयजनसुराज

Bihar Chunav Results LIVE

जीरादेई विधानसभा सीट के 2020 के नतीजे

2020 के विधानसभा चुनाव में जीरादेई सीट पर भाकपा माले उम्मीदवार अमरजीत कुशवाहा ने जीत का परचम लहराया था। कुशवाहा को 69 हजार चार सौ 42 वोट मिला था तो जेडीयू कैंडिडेट कमला सिंह 43 हजार नौ सौ 32 वोट लाकर दूसरे स्थान पर रहे थे। वहीं एलजेपी उम्मीदवार बिनोद तिवारी सात हजार एक सौ 55 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे थे।

उम्मीदवार का नामपार्टीप्राप्त वोटपरिणाम / अंतर
अमरजीत कुशवाहाभाकपा माले (CPI-ML)69,442जीत
कमला सिंहजेडीयू (JDU)43,932हार
बिनोद तिवारीएलजेपी (LJP)7,155तीसरा स्थान

जीरादेई विधानसभा सीट 2015 के नतीजे

2015 के विधानसभा चुनाव में जीरादेई सीट से जेडीयू कैंडिडेट रमेश सिंह कुशवाहा ने जीत हासिल की थी। रमेश सिंह कुशवाहा को 40 हजार सात सौ 60 वोट मिला था तो बीजेपी कैंडिडेट आशा देवी को 34 हजार छह सौ 69 वोट ही मिल पाया था। इस तरह से रमेश सिंह कुशवाहा ने आशा देवी को 6 हजार 91 वोट के अंतर से हरा दिया था। वहीं सीपीआई एमएल एल के कैंडिडेट अमरजीत कुशवाहा, 34 हजार पांच सौ 62 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे।

उम्मीदवार का नामपार्टीप्राप्त वोटपरिणाम / अंतर
रमेश सिंह कुशवाहाजेडीयू (JDU)40,760जीत (+6,091)
आशा देवीबीजेपी (BJP)34,669हार (-6,091)
अमरजीत कुशवाहासीपीआई (एमएल–एल) (CPI-ML-L)34,562तीसरा स्थान