उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी में लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद बेहद एक्टिव हैं। वह लगातार प्रदेश के विभिन्न शहरों के दौरे कर रहे हैं और प्रदेश में सरकारी नौकरी में जिन युवाओं का चयन हुआ है, उन्हें अपॉइंटमेंट लेटर बांट रहे हैं। इस मौकों पर वह अपने सियासी विरोधियों पर भी तंज कसने का मौका नहीं चूक रहे हैं।
बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश की सरकारी नौकरी के लिए चयनित युवाओं को अपॉइंटमेंट लेटर बांटते समय कहा कि आपकी प्रतिभा है, आपका सिलेक्शन हो गया। आपकी क्षमता थी आपका सिलेक्शन हो गया, आपकी योग्यता और क्षमता के बाद भी अगर कोई बैरियर बनता, उसी बैरियर को हटाने के लिए तो हम लोग हैं, ये मंच है। उसी बैरियर को हटाने के लिए हम लोग यहां पर आए हैं।
सीएम योगी यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि हम प्रदेश को युवाओं को आगे भी आश्वस्त करते हैं कि उनकी योग्यता और क्षमताओं के आगे अगर कोई बैरियर बनेगा, उस बैरियर को हटाएंगे, उस बैरियर को तोड़ेंगे और जो लोग फिर भी बेईमानी और भ्रष्टाचार फैलाएंगे तो उनकी संपत्ति को कुर्क कर गरीबों में वितरित करने का काम भी करेंगे।
Haryana Election: क्या भूपेंद्र सिंह हुड्डा की ना के बाद भी आप से गठबंधन के लिए हां करेंगे राहुल?
सपा पर लगाया यूपी को दंगों की आग में झोंकने का आरोप
उन्होंने कहा कि लेकिन जिन लोगों को अवसर मिला, उन्होंने पहले अपनी अराजक और भ्रष्टाचारी गतिविधियों से पहचान का संकट खड़ा किया। वे इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने प्रदेश के लोगों को दंगे की आग में झोंकने का काम भी किया। पहले जाति-जाति को लड़ाया, फिर मत-वर्ग और मजहब को लड़ाने का काम किया। सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश महीनों तक दंगों की आग में झुलसता रहा, इस तरह विकास कैसे हो पाएगा। आज ये लोग आज नए रूप में आपको गुमराह करने के लिए आपके सामने आना चाहते हैं।
‘बुलडोजर पर हर एक व्यक्ति के हाथ नहीं फिट हो सकते’
सीएम योगी ने आगे कहा कि बुलडोजर पर हर एक व्यक्ति के हाथ नहीं फिट हो सकते हैं। इसके लिए दिल और दिमाग दोनों चाहिए। बुलडोजर जैसी क्षमता और दृढ़ प्रतिज्ञा जिसमें हो वही बुलडोजर चला सकता है। दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने वाले लोग बुलडोजर के सामने वैसे ही पस्त हो जाएंगे, इसलिए आपसे कहना चाहता हूं कि प्रदेश सरकार ने जो पारदर्शी तरीके से प्रक्रिया अपनाई है, जनता से जुड़े हुए कामों में कोई देर नहीं होनी चाहिए।
अखिलेश बोले- बीजेपी का नाम बदल दें योगी
अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि हम शुरू से कह रहे हैं कि संविधान खतरे में है। लोगों के हक छीने जा रहे हैं। कोई भी यह सोच नहीं सकता था कि ट्रांसफर धर्म और जाति के नाम पर होंगे। आज यूपी महिलाओं पर अपराध के नाम पर नंबर एक हो गया है। सीएम योगी भाजपा का नाम बदलकर भारतीय जोगी पार्टी कर दें। बहुत सारें नाम बदलें जा चुके हैं इसलिए सीएम योगी को अब भाजपा का नाम भी बदल देना चाहिए।