उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार के 8 वर्ष पूरे हो गए हैं। इस मौके पर सीएम योगी ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मीडिया को संबोधित करते हुए योगी ने बीते 8 साल में बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए पुस्तिका का विमोचन किया। इसके साथ ही प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन नीति पर आधारित डॉक्यूमेंट्री भी रिलीज की गई है। योगी सरकार के 8 साल पूरे होने पर यूपी बीजेपी प्रदेश भर में उत्सव मनाने जा रही है।

प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में सीएम योगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार में युवाओं और महिलाओं के लिए खूब काम हुआ है। प्रदेश की बेटियां और व्यापारी पहले सुरक्षित नहीं थे, लेकिन अब उनकी सुरक्षा की पूरी गारंटी है। जनता ने 8 साल में हमें भरपूर समर्थन दिया है। अपनी सरकार के 8 साल पूरे होने पर सीएम योगी ने कहा, ‘पीएम मोदी के नेतृत्व में सेवा, सुरक्षा और सुशासन के 8 साल पूरे हो गए हैं। यूपी की डबल इंजन सरकार ने आज 8 साल पूरे कर लिए हैं। मैं उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं।’

योगी सरकार की 8 बड़ी उपलब्धियां

बीजेपी सरकार के 8 साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘पिछली सरकारों ने दंगाइयों से लड़ने वाली पीएसी की 54 कंपनियों को बंद कर दिया था। ये दंगाइयों को खुली छूट देने की साजिश थी। हमने सत्ता में आने के बाद इन कंपनियों को पुनर्जीवित किया और दो महिला पीएसी कंपनियों को भी शामिल किया। हमने प्रदेश भर में 11 लाख सीसीटीवी लगाए।

अभी और करना होगा बीजेपी के नए अध्यक्ष का इंतजार, पहले होगी राज्य परिषद के सदस्यों की घोषणा

सरकार के 8 साल पूरे होने पर सीएम योगी ने कहा, ‘ प्रदेश में 2017 से पहले की कानून व्यवस्था के बारे में हम सब जानते हैं। लगभग हर दिन दंगे होते थे, बेटियां और व्यापारी सुरक्षित नहीं थे। आज यूपी ने कानून व्यवस्था के मामले में बहुत बड़ी छलांग लगाई है। 2017 में यूपी पुलिस विभाग में 1.5 लाख पद खाली थे। भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी नहीं थी। हमने बीते 8 सालों में 2,16,000 से अधिक पुलिसकर्मियों की भर्ती की।’

महाकुंभ का सफल आयोजन

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी 17 नगर निगमों वाला पहला राज्य बना। प्रयागराज में बीते महाकुंभ को लेकर योगी ने कहा कि प्रयागराज में 45 दिनों के लिए आयोजित महाकुंभ में कोई ऐसी घटना नहीं हुई, जिससे श्रद्धालुओं को असुविधा हो। हमने महाकुंभ का सफल आयोजन आयोजन कराया। इस आयोजन में 65 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम डुबकी लगाई।’

शिक्षा पर योगी सरकार का फोकस, बना रही मॉडल कंपोजिट स्कूल; जानिए कितने जिलों के लिए जारी किया पैसा

8 साल पूरे होने पर सीएम योगी ने कहा, ‘2017 से पहले चीनी उद्योग बर्बादी की कगार पर था। हमने बंद चीनी मिलों को पुनर्जीवित किया। वर्तमान में, राज्य में 122 चीनी मिलें चालू हैं। गन्ना किसानों को 2017 से अब तक 2.8 लाख करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया गया है। पिछली सरकारों ने 22 वर्षों में जो किया, उससे अधिक हमने 8 वर्षों में किया।’

आर्थिक विकास के ग्रोथ इंजन के रूप में उभरा उत्तर प्रदेश

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘8 साल पहले यूपी को बीमारू राज्यों में गिना जाता था, लोग इसे सिर्फ श्रम-शक्ति के रूप में जानते थे, आज यह देश के आर्थिक विकास के ग्रोथ इंजन के रूप में उभरा है। 2017 से पहले कृषि क्षेत्र की उपेक्षा की गई थी। यूपी में कृषि संभावनाओं और जल संसाधनों की प्रचुरता है। हम देश में कृषि उत्पादन की टोकरी के रूप में विकसित हो सकते थे। हम तकनीक की मदद से किसानों की आय को कई गुना बढ़ा सकते थे। लेकिन 2017 से पहले किसान आत्महत्या कर रहे थे। किसान कल्याण योजनाएं 4 दशकों से लंबित थीं।’

दिल्ली के स्पीकर ने MCD में मनोनीत किए 14 विधायक, क्या मेयर के चुनाव में BJP को इसका फायदा मिलेगा?

योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, ‘हममें से ज्यादातर लोग जानते हैं कि 8 साल पहले यूपी की स्थिति और पहचान क्या थी। 8 साल पहले यूपी के इंफ्रास्ट्रक्चर और अर्थव्यवस्था की हालत छिपी नहीं थी। यूपी के सामने पहचान का संकट था, किसान आत्महत्या कर रहे थे, युवा संघर्ष कर रहे थे, बेटियां और व्यापारी असुरक्षित थे और दंगों और ध्वस्त कानून व्यवस्था की वजह से लोग खराब अर्थव्यवस्था को बर्दाश्त कर रहे थे। राज्य और मशीनरी आज भी वही है, लेकिन हम देख सकते हैं कि कैसे सरकार बदलने से बड़े बदलाव हो सकते हैं।’

पंद्रह करोड़ लोगों को दिया मुफ्त राशन

सीएम योगी ने 8 साल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि हमने प्रदेश के पंद्रह करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन दिया है। कोरोना जैसी महामारी के दौरान सबके भोजन का प्रबंध किया। हमने प्रदेश के लाखों बेघरों को पक्का मकान दिया है। जो अबतक के सरकारों ने नहीं किया था वो हमने किया है।

अपनी उपलब्धि गिनाते हुए सीएम योगी ने कहा कि हर जिले में मेडिकल कॉलेज हमारी सरकार ने बनाया है। प्रदेश के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मिले इसके लिए हमने ये फैसला किया। हर रोज नए फैसले लिए जा रहे हैं। जिससे प्रदेश के लोगों का विकास हो। इतना ही नहीं पिछले 8 सालों में यूपी में जितने पर्यटक आए, इतना कभी भी नहीं आए थे। अयोध्या, मथुरा, काशी, प्रयागराज में खूब श्रद्धालु भी पहुंचे।