उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लंबे वक्त के बाद मां से मुलाकात की। उन्होंने इस दौरान उनके पैर छुए और आशीर्वाद लिया। साथ ही पूछा, “आपने मुझे पहचान लिया?” योगी इसके अलावा अपने पैतृक गांव में भतीजे के मुंडन संस्कार में बुधवार (चार मई, 2022) को भी शरीक हुए, जबकि थोड़ा वक्त बच्चों के लिए निकालते हुए उन्होंने साथ घुमाई-फिराई भी की।

योगी और उनकी मां की मुलाकात से जुड़ा एक वीडियो कुछ टीवी चैनलों के जरिए सामने आया। वह इसमें मां को प्रणाम करने के बाद माला पहनाते दिखे। उन्होंने इसके बाद मां से पूछा- आपने मुझे पहचान लिया? मां ने इसके बाद मुस्कुराकर हल्की आवाज में कहा- हां।

दरअसल, योगी लगभग 28 साल बाद पैतृक गांव पंचूर पहुंचे। भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद वह अपनी मां से मिलने गए। मंदिर से पैदल चलकर गांव पहुंचे, जहां सीएम की मां से करीब पांच साल बाद मुलाकात हुई। उनके साथ इस दौरान उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी<br>भी मौजूद रहे, जो उन्हें लेने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे। बताया गया कि जिस दौरान सीएम वहां पहुंचे उस दौरान सुरक्षा के लिहाज से गिने-चुने लोगों को ही पंचूर जाने दिया गया।

यही नहीं, योगी छोटे भाई महेंद्र सिंह बिष्ट के बेटे अनंत (भतीजा) के मुंडन संस्कार में भी शामिल हुए। इस कार्यक्रम में यूपी सीएम के अलावा उनके घर के करीबी लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। भतीजे को अपने चॉकलेट खिलाई। वह दो बजे भोज कार्यक्रम में भी शामिल हुए। योग गुरु बाबा रामदेव के निमंत्रण पर वह बाद में शाम चार बजे के आसपास पतंजलि वेलनेस सेंटर भी पहुंचे।

बताया गया की योगी 1994 के बाद किसी पारिवारिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अपने गांव पहुंचे। घर पर सीएम योगी दो रात रुकने का प्रोग्राम है। वह इस दौरान घर-गांव के लोगों से भी मिले। योगी ने बड़ी ही सादगी के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने इस दौरान भतीजे से लाड-प्यार भी किया। वहां मौजूद अन्य बच्चे उन्हें अपने बीच पाकर खासा खुश नजर आए।

योगी ने पंचूर दौरे के पहले दिन परिवार के सभी लोगों से मुलाकात की और मां समेत बड़े-बूढ़ों को आशीर्वाद लिया। गांव में पहाड़ी परिधान में इस दौरान उनका धूम-धाम से स्वागत किया गया। योगी की बहन ने कुछ पत्रकारों को बताया कि सीएम के लिए कई तरह के पकौड़े बनाए गए, जबकि उन्हें पहाड़ी चटनी खासा पसंद है।