Bihar Elections News: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का चुनाव प्रचार पूरे जोरों पर है और आज दरभंगा में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा में घुसपैठियों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अगर बिहार में एनडीए की सरकार फिर से बनेगी तो फिर घुसपैठियों को बिहार से खदेड़ा जाएगा।

दरअसल, केवटी विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए महागठबंधन के घटक दलों पर बड़ा हमला बोला। प्रत्याशी (इंडिया गठबंधन) पर जोरदार हमला बोला और जनता से अपील की कि वे बिहार में घुसपैठियों का समर्थन करने वाली ऐसी व्यवस्था को वापस न आने दें।

आज की बड़ी खबरें

‘गरीबों में बांट देंगे घुसपैठियों की संपत्ति’

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि घुसपैठियों को बाहर निकाला जाएगा और उनकी संपत्ति जब्त की जाएगी और यह संपत्ति राज्य के गरीबों में बांटने का वादा किया। इस दौरान सीएम योगी ने जम्मू कश्मीर का उदाहरण दिया। योगी ने कहा कि जिस तरह से आतंकियों को मार-मार कर खदेड़ा गया, वैसे ही घुसपैठियों के साथ सख्ती से निपटा दजाएगा।

यह भी पढ़ें: कौन थे जुब्बा सहनी, पीएम मोदी ने भाषण में किया जिक्र, एनडीए सरकार उनके नाम पर चलाएगी योजना

सीएम योगी ने दोहराया अपना नारा

सीएम योगी ने आरोप लगाया है कि विपक्ष जाति के नाम पर लोगों को बांटने और दंगे भड़काने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि हम लोग संकल्प लें कि हम न तो बंटेंगे, न ही आपस में लड़ेंगे।

BJP-NDA को बताया राष्ट्रभक्त

सीएम योगी ने बीजेपी और एनडीए को रामभक्त बताया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष की राजनीति केवल तुष्टिकरण और व्यक्तिगत स्वार्थ पर आधारित है, जबकि एनडीए की प्राथमिकता विकास और राष्ट्रवाद है।

यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव के महुआ दौरे के बाद तेज प्रताप का पहला बयान, राहुल गांधी को लेकर भी कह दी बड़ी बात