पूरा भारत आज स्वतंत्रता दिवस के जश्न में डूबा हुआ है। इस खास मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में तिरंगा फहराया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश खुद को असीमित क्षमताओं वाले राज्य के रूप में स्थापित कर चुका है और यूपी सरकार राज्य के हर सामाजिक ग्रुप के पूरी तरह से विकास के लिए प्रयास कर रही है।

अपने भाषण में योगी आदित्याथ ने उत्तर प्रदेश में चल रही विकास की योजनाओं के बारे में बात की और ऐसे प्रोजेक्ट्स के बारे में बताया जो पूरे हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार हर सोशल ग्रुप के ऑल राउंड डेवलपमेंट के लिए हर प्रयास कर रही है, खासकर –  महिला, किसान, युवा और गरीब। सीएम ने कहा कि यूपी सरकार पीएम द्वारा किए गए 2047 तक एक विकसित भारत के वादे को पूरा करने का काम कर रही है।

PM Narendra Modi Independence Day Speech: संविधान का जिक्र, पिछड़ों पर फोकस और परिवारवाद… PM मोदी ने विपक्ष को दिए बड़े संदेश

‘यूपी में अब बेहतर लॉ एंड ऑर्डर’

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी, जो कभी देश के विकास में एक रुकावट माना जाता था, अब खुद को असीमित क्षमताओं वाले राज्य में स्थापित कर चुका है। उन्होंने कहा कि राज्य में बेहतर में लॉ एंड ऑर्डर ने लोगों के यूपी के लिए दृष्टिकोण बदला है। आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में तिरंगा फहराने से पहले अपने आधिकारिक आवास पर तिरंगा फहराया।

Rajasthan Chief Minister Independence Day Speech: राजस्थान के मुख्यमंत्री ने क्या कहा?

जयपुर स्थित सवाई मान सिंह स्टेडियम में तिरंगा फहराने के बाद राजस्थान के मुख्य भजनलाल शर्मा ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़ा व्यक्ति उनकी सरकार के लिए “प्रथम व्यक्ति” है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने राज्य के समावेशी विकास के लिए सक्रिय दृष्टिकोण अपनाया है।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने विकास को सबसे ज्यादा महत्व दिया है और इसके लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के ग्रामीण इलाकों के विकास, टूरिज्म, स्पोर्ट्स फैसिलिटी, महिला सशक्तिकरण और जल संरक्षण के विकास के लिए काम कर रही है।