योगी सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव और समाजावादी पार्टी पर करारा प्रहार किया है। यूपी बीजेपी पिछड़ा मोर्चा के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मोहरा बन चुके सपा बहादुर अखिलेश यादव ने बहुत योजनाबद्ध तरीके से पिछड़ों और दलितों को धोखा देकर अपने पतन की शुरुआत कर ली है।

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव और कंपनी यूपी में भ्रष्टाचारियों और अपराधियों के सरगना हैं। सपा और भ्रष्टाचारियों – अपराधियों का रिश्ता खत्म हो गया तो हमें मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। सपा और कांग्रेस ने चुनाव में बहुत झूठ बोला।

BJP सांसद ने क्यों मांगा कांशीराम के लिए भारत रत्न? इंटरव्यू में बताई वजह, न्यू दलित पॉलिटिक्स पर भी की बात

‘272+ मिलती तो हम सभी को खुशी होती’

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 240 सीटें मिलीं, अगर 272+ मिलती तो हम सभी को खुशी होती। इसका मलाल हमें भी है और आपको भी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हिंदुस्तान कमजोर नहीं देखना नहीं चाहता। देश के ओबीसी वर्ग, आदिवासी वर्ग तो किसी भी कीमत पर नरेंद्र मोदी जी को कमजोर नहीं देखना चाहता। इस बार हम लोग चूक गए लेकिन अब कभी नहीं चूकेंगे। बीजेपी ही वर्तमान और भविष्य है। यही सबके साथ और सबके विकास की बात करती है।

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अगर पिछड़ों को सपा सरकार में सम्मान मिलता तो क्या 2014, साल 2017, साल 2019, साल 2022 में बीजेपी इतनी सीटें जीत पाती? हमने जीत का चौका लगाया है। हमें जीत इस बार भी मिली है, ये लोग कुछ सीटें ले गए। हम लोग आत्मविश्वास में फंसे हैं। चुनाव सदा पार्टी लड़ती है और पार्टी ही जीतती है।

उन्होंने आगे कहा कि जब सरकार नहीं थी, तब हम जीते। चुनाव सरकार के बल पर नहीं जीता जाता, चुनाव पार्टी ही लड़ती है और पार्टी ही जीतती है। इस बार जो चूक हुई है, उससे सबक लेकर साल 2027 में हमें ऐतिहासिक जीत हासिल करनी है। हमें 2017 का भी रिकॉर्ड तोड़ना है। हम सभी को अपने इलाकों में जाकर मेहनत करनी है। आप सभी 2027 के चुनाव की तैयारी में जुट जाइए।