लोकसभा चुनावों से पहले एनडीए का भी विस्तार हुआ है। ऐसे में खबरें है कि लंबे वक्त के बाद अब सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की कैबिनेट का विस्तार होगा। जानकारी के मुताबिक, योगी मंडिमंडल का विस्तार मंगलवार को शाम 5 बजे होगा। इसके साथ ही यह भी तय हो गया है कि कौन-कौन विधायक योगी कैबिनेट में शामिल होंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुभासपा से ओम प्रकाश राजभर योगी कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे। योगी कैबिनेट में शामिल होने वाले संभावित विधायकों में दो नाम हाल ही में सपा का साथ छोड़कर बीजेपी के गठबंधन एनडीए में आए दल RLD के भी हैं। इसमें दारा सिंह चौहान को भी योगी सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के कल आगरा दौरे से वापस लौटने के बाद यह विस्तार होगा।
सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय लोकदल के विधायक राजपाल बालियान, सुभासपा से ओपी राजभर (एसबीएसपी), बीजेपी से दारा सिंह चौहान बतौर कैबिनेट मंत्री शपथ ले सकते हैं। इसके अलावा वहीं राज्य मंत्री के तौर पर बीजेपी के नेता आकाश सक्सेना और आरएलडी विधायक प्रदीप चौधरी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।
लंबे वक्त से लग रहे हैं कयास
बता दें कि पिछले साल अक्टूबर से कयास लगाए जा रहे हैं कि योगी मंत्रिमंडल विस्तार होगा, होगा और होगा। अब यह दखना अहम होगा कि कल यह विस्तार होता है या नहीं। रिपोर्ट के अनुसार पिछले दिनों ओपी राजभर के नाराजगी जताने के बाद यह संभावनाएं ज्यादा हैं कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनावों से पहले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बड़ा ऐलान किया था कि वो जल्द उत्तर प्रदेश को अलग कर पूर्वांचल राज्य बनाएंगे और खुद पूर्वांचल राज्य का मुख्यमंत्री बनेंगे।
बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट में होने वाला यह विस्तार बीजेपी की जातिगत समीकरणों का संकेत भी होगा, जिसमें एक बार फिर पार्टी ओबीसी की संख्या पर फोकस कर सकती है।