CM Yogi Adityanath News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज चंदौली जिले में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बड़ा बयान दिया और कहा कि संत या योगी कभी किसी सत्ता के गुलाम नहीं हो सकते हैं। सीएम योगी ने यह भी कहा कि भारत इसलिए गुलाम हुआ क्योंकि विदेशी आक्रांता समाज को बांटने में सफल हुए थे, जबकि समाज को एकजुट करने का काम केवल संतों ने ही किया है। सीएम योगी चंदौली में बाबा कीनाराम के 425 में जन्म उत्सव समारोह के मौके पर जनता को संबोधित कर रहे थे।

चंदौली में सीएम योगी ने कहा कि संत समाज लगातार देश को एकजुट करने के अपने मकसद में लगा रहता है। बता दें कि चंदौली से पहले वाराणसी में एक कार्यक्रम के दौरान योगी ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को लेकर भी हमलावर रुख अपनाया था। सीएम योगी ने आरोप लगाया था कि कुछ लोग नकाब पहनकर गुनाह करते हैं।

‘बेटियों का मनोबल गिराने वाली बात’, IIT-BHU गैंगरेप के आरोपियों की रिहाई पर भड़क गए अखिलेश यादव

समाज को सही दिशा दिखा सकता है संत – CM योगी

दरअसल, यूपी के चंदौली के संत किनाराम की 425वीं जयंती पर हुए एक कार्यक्रम में शिरकत की है। इस दौरान उन्होंने बाबा किनाराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और लोगों को संबोधित किया। CM योगी ने कहा कि किनाराम ने अपना पूरा जीवन दलितों, निर्बल और असाध्य रोगियों की सेवा करने में खपा दिया था। देश और समाज को सही दिशा ऐसा ही एक संत ही दिखा सकता है।

‘देश क्यों हुआ विदेशियों का गुलाम?’

चंदौली में बोलते हुए सीएम योगी ने संत किनाराम की खूब प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अक्सर होता है कि जब किसी को सिद्धि प्राप्त होती है या कुछ भी प्राप्त होता है तो वह उसके मद में कुछ भी नहीं देखता है। बाबा (किनाराम) ने अपने साध्य का उपयोग राष्ट्र के कल्याण और लोक कल्याण के लिए किया। देश क्यों गुलाम हुआ? विदेशी आक्रांता क्यों सफल हुए?

CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक तरफ उन्होंने समाज को जोड़ने का काम किया, दलितों को, आदिवासियों को, वनवासियों को। बिना किसी भेदभाव के काम किया। यह एक योगी के द्वारा ही संभव था। CM योगी ने कहा है कि संत किनाराम ने उच्च कुलीन परिवार में जन्म लिया लेकिन उन्होंने कहा कि छुआछूत और अस्पृश्यता के भाव को त्यागना होगा। तभी ये देश सुरक्षित हो पाएगा।

लाल टोपी वाले बयान पर अखिलेश का सीएम योगी पर तीखा तंज, कहा- जिनके सिर पर बाल नहीं…

सपा-कांग्रेस पर बरसे मुख्यमंत्री

इससे पहले उत्तर प्रदेश के ही वाराणसी जिले में लालपुर स्थित दीनदयाल हस्तकला संकुल के एक कार्यक्रम में सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर हमला बोला था। सीएम योगी ने कहा था कि हम सभी राष्ट्रवादी मिशन के लिए काम कर रहे हैं। सत्ता हमारे लिए राष्ट्र निर्माण और लोक निर्माण का साधन है। सीएम योगी ने आगे किया था कि आने वाले दिनों में हमारे सामने कई बड़ी चुनौतियां होंगी उनका मिलकर सामना करना होगा

सीएम योगी ने कहा कि जिन्होंने सामाजिक ताने-बाने को चांद भिन्न किया हुए आज फिर से नकाब पहनकर गुना करने की पोजीशन में आ गए हैं बता दें कि इसके जरिए सीएम योगी सांकेतिक तौर पर समाजवादी पार्टी को निशाने पर ले रहे थे।