योग गुरू रामदेव ने बुधवार (19 जून) को कहा कि जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी ने लोगों से छिपकर योग किया लेकिन उनके वंशजों ने इसे सम्मान नहीं दिया और इसलिए सत्ता उनसे दूर चली गई क्योंकि जो योग करते हैं ‘भगवान सीधा उन्हें अपना आशीर्वाद देते है।’ रामदेव ने भरोसा जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अनुच्छेद 370 और तीन तलाक जैसे मुद्दों पर ‘बड़े काम’ किए जाएंगे। योगगुरू 21 जून (शुक्रवार) को महाराष्ट्र के नांदेड़ में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसमें मुख्यमंत्री देवेंद्र फणडवीस भी भाग लेंगे।
नहीं दिया सम्मानः रामदेव ने कहा कि मोदी ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जो लोगों के बीच में जाकर योग करते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के सभी केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, सांसद और विधायक योग करते हैं। रामदेव ने कहा, ‘इस वजह से इसे गौरव प्राप्त हुआ है। इससे पहले इंदिरा जी और नेहरू जी लुके छिपे योग करते थे। ‘उन्होंने कहा, ‘लेकिन उनकी (नेहरू गांधी परिवार की) बाद की पीढ़ियों ने योग को सम्मान नहीं दिया। इसलिए उनके राजयोग में भी थोड़ा सा गड़बड़ हो गया। ‘ रामदेव ने विपक्षी पार्टियों को योग करने की सलाह दी। बता दें 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। पीएम मोदी अक्सर अपने ट्विटर अकांउट से योग संबंधी वीडियो शेयर करते रहते हैं।
National Hindi News, 20 June 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
योग से कई बीमारियों को किया जा सकता है कंट्रोलः योग गुरू बाबा रामदेव ने कहा कि योग करने से ब्लड प्रेशर, शुगर जैसी बीमारियों को कंट्रोल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बाजार में पौष्टिक आहार के नाम पर मिलावटी सामान बेचा रहा है। ऐसा करने वालों को उम्रकैद की सजा मिलनी चाहिए। बता दें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का संयुक्त राष्ट्र समेत कई देशों में बड़े स्तर पर आयोजन किया जा रहा है।